बीसीसीआई और सुप्रीम कोर्ट के बीच लंबे समय से चल रही खींचतान ने कई मुद्दों पर फैंस मे हलचल पैदा कर दी है। हाल ही मे इंग्लैंड का होने वाला भारत दौरा बीसीसीआई मे फंड समस्या का सामना होने के कारण भी संशय मे था । ताजा खबर यह है कि दोनों देशों के बीच तय कार्यक्रम के अनुसार टेस्ट, एकदिवसीय तथा टी20 सीरीज खेली जाएगी । दौरे की शुरुआत मे पाँच टेस्ट मैच खेले जाने हैं जो इन जगहों पर होना प्रस्तावित है- सौराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश, मुंबई । इन राज्यों ने कहा है कि लोढ़ा कमेटी की सिफ़ारिशों के मुताबिक अनुपालना मे बीसीसीआई के सामने फ़ंड समस्या आती है तब भी वे इन टेस्ट मैचों का आयोजन करने मे सक्षम हैं । इंग्लैंड टीम बुधवार को भारत पहुँच चुकी है लेकिन बीसीसीआई और लोढ़ा कमेटी के बीच एमओयू साइन नहीं होने की खबर से एक बार फिर संशय उभरकर सामने आया है । 21 अक्टूबर को सूप्रीम कोर्ट द्वारा पारित एक आदेश के मुताबिक बीसीसीआई को तमाम तरह के अनुबंध लोढ़ा कमेटी की सिफ़ारिशों के तहत ही करने होंगे । बीसीसीआई और लोढ़ा कमेटी के बीच फिलहाल कोई एमओयू साइन नहीं हो पाया है यह खुलासा बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के द्वारा लोढ़ा कमेटी को भेजी गई एमओयू की खाली कॉपी से हुआ । लोढ़ा कमेटी की सिफ़ारिशों की उलझन के बीच बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के संचालन प्रबन्धक फिल नील को भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम के होने वाले खर्चों को वहन करने के लिए कहा है । ESPNCricinfo ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के खेल अधिकारी का बयान को संदर्भित करते हुए लिखा है “हम भारत आ चुके हैं इसलिए तय समय के अनुसार सीरीज खेली जायेगी इसमें किसी भी तरह के फेरबदल की कोई संभावना नहीं है ।“ ESPNCricinfo की रिपोर्ट पर गौर करें तो बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि एक बार सीरीज शुरू होने के बाद एमओयू साइन हो सकता है । यह अभी इसलिए साइन नहीं हो सकता क्योंकि हमारी तरफ़ से लोढ़ा कमेटी को भेजी गई सूची का यह एक हिस्सा है ।