क्रिकेट में खिलाड़ियों ने कई अजीबोगरीब शॉट खेलकर दर्शकों और क्रिकेट जगत को हैरान करने वाले कार्य कई बार किये हैं। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हेलिकॉप्टर शॉट इजाद दिया, तो पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने दिलस्कूप खेलना शुरू किया। पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपर कट का आविष्कार किया। इसके अलावा भी स्विच हिट और फ्लिक के अलग अंदाज देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में महिला क्रिकेटरों ने भी अपने बल्ले से कुछ इसी प्रकार के शॉट्स का अविष्कार किया है। इंग्लैंड की नताली साइवर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा ही एक अनोखा शॉट खेला। आईसीसी महिला विश्वकप में इंग्लैंड की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक बनाकर टीम को जीत की राह पर पहुंचाने वली नताली साइवर ने हडलस्टन की एक यॉर्कर गेंद को बेहद ही अनोखे अंदाज में खेला। उन्होंने इस गेंद को पैरों के बीच बल्ला अड़ाते हुए कलाइयों का प्रयोग कर स्क्वेयर लेग की तरफ भेज दिया। क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो काफी लोगों ने देखा और तारीफ भी की। इंग्लैंड ने इस मैच में कीवी महिला टीम को 75 रनों के अंतर से हराने में कामयाबी हासिल की। नताली साइवर के अनोखे शॉट का वीडियो यहां देखें Introducing the Natmeg shot! Great innovation by @englandcricket's @natsciver! #WWC17pic.twitter.com/XGRmxd2PwH — Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 12, 2017 गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की महिला टीम ने विश्वकप 2017 में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड ने उनके उम्दा प्रदर्शन का जवाब अपनी बल्लेबाजी से देते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 284 रन बनाए, जवाब में कीवी महिलाएं 46 ओवर और चार गेंदें खेलकर 209 रनों पर आउट हो गई। सेमीफाइनल की दौड़ में न्यूजीलैंड अभी भी बनी हुई है। भारतीय टीम के साथ होने वाले मुकाबले में यह साफ़ हो जाएगा कि यह टीम टूर्नामेंट में आगे जाएगी अथवा नहीं।