पीएसएल में दिख सकता है इंग्लिश क्रिकेटरों का जलवा

भारत में चल रहे आईपीएल की तर्ज़ पर पकिस्तान में पिछले साल शुरू हुए पीएसएल में कुछ ही विदेशी खिलाड़ी नज़र आये थे। भारत में आईपीएल काफी लोकप्रिय हो चुका है जिसमें दुनिया भर के बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेने आते हैं। ठीक इसी तरह पकिस्तान में पिछले वर्ष शुरू किये गए पीएसएल में काफी कम विदेशी खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला था। पकिस्तान में अगले वर्ष होने वाले पीएसएल में अब कुछ बड़े नाम जुड़ते नज़र आरहे हैं। हाल ही में पकिस्तान के साथ सीरीज़ खेल रही इंग्लिश टीम के कुछ बड़े सितारे इस पाकिस्तानी लीग से जुड़ने का मन बना रहे हैं। इस खबर से पीएसएल के आयोजकों के चेहरे खिले खिले नज़र आरहे हैं। पीएसएल अगले साल 2017 के फरवरी के बीच में होना तय है और उसके बाद आईपीएल का कार्यक्रम होगा। पीएसएल के पहले सीजन में इंग्लैंड की तरफ से सैम बिलिंग्स और जॉनी बेयर्सटो ने हिस्सा लिया था और कुछ मैच खेले थे पर इसके अगले सीजन में इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीवेन फिन, जेसन रॉय और मोईन अली जैसे खिलाड़ी खेलते नज़र आ सकते हैं। इंग्लैंड टीम फिलहाल मौजूदा दौर की सबसे खतरनाक टीम बनती जा रही है जिसकी एक वजह ये है कि इसके कुछ खिलाड़ी बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं जो आने वाले पीएसएल को और भी रोमांचक बना सकते हैं । हाल में ही इंग्लिश टीम ने पकिस्तान के खिलाफ अपने घर में टेस्ट और वनडे सीरीज़ खेली है। टेस्ट सीरीज़ तो 2-2 से बराबर रही पर वनडे सीरीज़ में मेज़बान इंग्लैंड टीम ने पकिस्तान को 4-1 से करारी मात देदी। इंग्लिश टीम इस समय दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक मानी जा रही है जो किसी भी बड़े टूर्नामेंट को अपने कब्ज़े में करने का माद्दा रखती है। चाहे वनडे हो या टेस्ट या फिर टी20 इस टीम के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस टीम को बेहतर बनाते हैं, इन खिलाड़ियों के साथ साथ कुछ और ऐसे कारण हैं जो इस टीम की कामयाबी का कसीदा पढ़ते हैं। अब देखना ये है कि ये इंग्लिश खिलाड़ी पीएसएल को कितना रोमांचक बना सकते हैं।