इंग्लैंड में दर्शक और क्रिकेटर के बीच हुई झड़प के कारण टी20 मैच रद्द

वैसे तो कई कारणों से क्रिकेट मैच रद्द होते आये हैं लेकिन इस मैच में जो हुआ वो कहीं से भी सही नहीं था। इंग्लैंड में एक टी20 मैच के दौरान खिलाड़ी ने दर्शक पर हमला किया, जिसके कारण मैच को रद्द करना पड़ा। टोटल इंडोर क्रिकेट सॉल्युसंस टी20 शील्ड कॉन्टेस्ट में डेनबी डेल क्रिकेट क्लब का मुकाबला आलमंडब्युरी वेस्लियन क्रिकेट क्लब के साथ था और इसी मैच में ये घटना हुई। मैच के दौरान आलमंडब्युरी के गेंदबाज क्रिस स्काइस ने दूसरी टीम का समर्थन कर रहे एक दर्शक पर हमला कर दिया और इसके बाद अंपायरों ने मैच रद्द कर दिया। गेंदबाज को अगले मैच में खेले से प्रतिबंधित कर दिया गया है और अंपायरों की रिपोर्ट के अनुसार उनपर आगे भी एक्शन लिया जा सकता है। चश्मदीद गवाह के मुताबिक क्रिस बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे और तभी उनकी डेनबी डेल के समर्थक के साथ झड़प हो गई और फिर उन्होंने समर्थक पर हमला कर दिया। इन परिस्थितियों में मैच को रद्द करने के अलावा और कोई चारा नही बचा था। घटना के कुछ देर बाद अंपायरों ने दोनों टीमों के कप्तान के साथ चर्चा की और मैच को खत्म करने का फैसला लिया। डेनबी डेल क्रिकेट क्लब के चेयरमैन भी इस मैच को देख रहे थे लेकिन उन्होंने इस घटना को नही देखा। हालाँकि उन्होंने कहा कि शनिवार को दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच को सही तौर पर करवाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now