ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ी कोच बने पूर्व इंग्लिश दिग्गज ग्रेम हिक

इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ ग्रेम हिक अब अपनी नई पारी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ शुरू करेंगे जहां उनकी भूमिका बल्लेबाज़ी कोच की होगी। ग्रेम हिक अब हेड कोच डैरेन लेहमन, फ़ील्डिंग कोच ग्रेग ब्लेवेट और गेंदबाज़ी कोच डेविड सेकर के साथ जुड़ जाएंगे। ग्रेम हिक का कार्यकाल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच नवंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज़ के साथ शुरू होगा। हिक को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ इस उम्मीद के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि वह कंगारू बल्लेबाज़ों को भारतीय उपमहाद्वीप में स्पिनर्स के ख़िलाफ़ अच्छा खेलने की टिप्स दें। ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ के लिए फरवरी-मार्च में भारत के दौरे पर आना है। हाल ही में श्रीलंकाई दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट में 0-3 से व्हाइटवॉश झेलना पड़ा था, जिसके बाद उनकी नंबर-1 की कुर्सी भी छिन गई। ''ऑस्ट्रेलियाई टीम ज़्यादातर मौक़ों पर टेस्ट में भी आक्रमक क्रिकेट खेलती है और तेज़ी से रनरेट बढ़ाने की कोशिश में रहती है। लेकिन भारत की पिचों पर थोड़ा होशियार रहने की ज़रूरत होती है। भारत में वही टीम ज़्यादा क़ामयाब हो पाती हैं जो पहले खेलते हुए स्कोर बोर्ड पर बड़ा रन खड़ा कर दें। अगर हमारे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ चल जाते हैं तो उन्हें एक दो सेशन नहीं बल्कि लंबी पारी खेलने पर फ़ोकस करना होगा।'' :ग्रेम हिक ग्रेम हिक को ऑस्ट्रेलिया ने इसलिए बल्लेबाज़ी कोच बनाया है क्योंकि उनका प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड बेमिसाल है। इंग्लैंड के लिए 65 टेस्ट खेल चुके ग्रेम हिक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में से सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के 15वें बल्लेबाज़ हैं, उन्होंने 41,112 रन बनाए हैं। ग्रेम हिक दुनिया के सिर्फ़ 8वें ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट की एक पारी में 400 या उससे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। ग्रेम हिक ने भारत में 3 टेस्ट मैच खेले थे जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। 1993 में इंग्लैंड के साथ भारत दौरे पर इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 6 पारियों में 52.50 की बेहतरीन औसत के साथ 315 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। हिक का टेस्ट करियर में बेस्ट स्कोर 178 रन रहा है जो 1993 के भारत दौरे में ही उन्होंने मुंबई टेस्ट के दौरान बनाया था। यही वजह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस 50 वर्षीय दिग्गज को बल्लेबाज़ी कोच बनाया है।