चेस्टरफील्ड में आज से भारतीय अंडर 19 टीम और इंग्लैंड अंडर 19 टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हुई। भारत ने पहले टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक 389/6 का मजबूत स्कोर बना लिया है। मनजोत कालरा ने 122 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, वहीं पृथ्वी शॉ ने भी 86 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली। रियान पराग ने 68 रनों का योगदान दिया। स्टंप्स के समय विकेटकीपर हार्विक देसाई 34 और कमलेश नागरकोटी 14 रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और भारतीय कप्तान हिमांशु राणा खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद पृथ्वी शॉ ने शुबमन गिल (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। गिल के आउट होने के बाद मनजोत कालरा बल्लेबाजी के लिए आये और उन्होंने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर बेहद तेज़ बल्लेबाजी की और 54 रन जोड़े। 26वें ओवर में शॉ 86 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कालरा ने रियान पराग के साथ चौथे विकेट के लिए धुआंधार 138 रन जोड़े। कालरा 117 गेंदों में 122 रन बनाकर आउट हुए। 292 के स्कोर पर राधाकृष्णन सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। 74वें ओवर में पराग भी आउट हो गये। इसके बाद हार्विक और नागरकोटी सातवें विकेट के लिए अविजित 53 रन जोड़ चुके हैं। इंग्लैंड की तरफ से अमर विर्दी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं। उनके अलावा जोश टंग, हेनरी ब्रुक्स और मैटी पॉट्स ने 1-1 विकेट लिया हैं। अब देखना है कि कल भारत की ये पारी 500 के पर जा पाती है या नहीं? स्कोरकार्ड: भारत अंडर 19: 389/6 (मनजोत 122, पृथ्वी शॉ 86, अमर विर्दी 3/95)