भारतीय महिला टीम ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 16 रनों से हरा दिया। अंतिम विकेट दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी करते हुए नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़ी इंग्लिश बल्लेबाज शार्लेट डीन को आउट कर लिया। वह 47 रन बनाकर रन आउट हुईं। इंग्लैंड के समर्थकों ने इस रन आउट को खेल भावना के विपरीत बताया। वहीँ ट्विटर पर भारतीय फैन्स ने इसे बिलकुल सही बताते हुए दीप्ति का खुलकर समर्थन किया।
(दीप्ति शर्मा का नाम लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड में दर्ज करो)
(अश्विन की महिला वर्जन दीप्ति शर्मा)
(दीप्ति शर्मा के मांकडिंग ने दादा की शर्टलेस ट्वर्किंग से भी ज्यादा अंग्रेजों को निराश किया है)
(अंत में बदला लेने के लिए धन्यवाद दीप्ति शर्मा)
(दीप्ति शर्मा ने उस अंत के साथ सीरीज को और भी खास बना दिया। रवि अश्विन इस समय सबसे खुश इंसान होंगे)
(अच्छा किया दीप्ति शर्मा, इंग्लैंड के फैंस यही डिजर्व करते हैं)
(यह लीगल आउट है, यहां खेल की भावना के खिलाफ एकमात्र चीज अनुचित लाभ हासिल करने की कोशिश करने वाला सिर्फ बल्लेबाज है। अच्छा किया, दीप्ति शर्मा)