इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इओइन मॉर्गन ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम इलेवन की घोषणा की है, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के दो महान क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की अनदेखी करके विवादों को जन्म दे दिया है। मॉर्गन ने वीडियो में अपनी ऑल टाइम इलेवन का खुलासा करते हुए उन खिलाडियों का चयन किया है, जिसके साथ या तो वो खेल चुके हैं या फिर किसी खिलाड़ी का उन पर जबरदस्त प्रभाव रहा हो। मॉर्गन ने ओपनर के रूप में अपनी टीम के साथी एलिस्टेयर कुक को चुना है, जो ऑल टाइम इलेवन टीम के कप्तान भी हैं। कुक टेस्ट में 10,000 रन पूरे करने वाले विश्व के सबसे युवा बल्लेबाज हैं। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को मॉर्गन ने कुक का जोड़ीदार बनाया है। कैलिस के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है, वह वन-डे और टेस्ट में 10,000 रन तथा 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। पूर्व ऑस्ट्रलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम भी इस टीम में शामिल किया गया है। पोंटिंग के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा टीम में चौथे स्थान के लिए उपुक्त माने गए हैं। लारा के नाम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में नाबाद 400 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। मिस्टर 360, एबी डीविलियर्स पांचवे क्रम पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी निभाएंगे। एबी के नाम सबसे तेज शतक तथा वन-डे में सबसे जल्दी 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को एकादश में छठें स्थान पर जगह मिली है। पूर्व श्रीलंकाई कप्तान के नाम वर्ल्ड कप में लगातार चार शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने यह कारनामा 2015 वर्ल्ड कप में किया था। भारत के महेंद्र सिंह धोनी को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। जंबो के नाम से लोकप्रिय भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को मॉर्गन ने ऑल टाइम इलेवन में शामिल किया है। तेज गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन और डेल स्टेन के साथ मिचेल जॉनसन को मॉर्गन ने चुना है। मॉर्गन की ऑल टाइम इलेवन टीम इस प्रकार है : एलिस्टेयर कुक (कप्तान), जैक्स कैलिस, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, एबी डीविलियर्स, कुमार संगकारा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, जेम्स एंडरसन, डेल स्टेन और मिचेल जॉनसन।