इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सीमित ओवर कप्तान इयोन मोर्गन इसी साल अक्टूबर में अपनी मंगेतर तारा रिजग्वे के साथ विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन उसी महीने उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट खेलना पड़ा तो मोर्गन को विवाह के लिए समय निकालना भी कठिन होगा। इसलिए उन्होंने अपनी शादी को स्थगित कर रखा है, मोर्गन की मंगेतर तारा रिजग्वे ऑस्ट्रेलियाई निवासी हैं। हालांकि, इसके बाद वो कब शादी करेंगे इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। 31 वर्षीय मोर्गन इंग्लैंड की नेशनल टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और वह साल 2019 में होने वाले विश्व कप को लेकर अपनी पूरी तैयारी में लगे हुए हैं। खासतौर पर मोर्गन अपने आक्रामक पारी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इसका ताज़ा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पेश किया। एकदिवसीय सीरीज में इंग्लैंड ने कंगारूओं को करारी शिकस्त दी है। उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीमित ओवर में सबसे ज़्यादा रन के रिकॉर्ड के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ दिया।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में अपनी 41 रनों की पारी के दौरान उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड रिकी पॉन्टिंग के नाम दर्ज था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए द्विपक्षीय सीरीज में 1598 रन बनाए थे। पॉन्टिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ 39 वनडे मैच खेले थे जिसमें 48.42 की औसत से उन्होंने 5 शतक और 8 अर्धशतक लगाए थे। वहीं 45वां वनडे खेलते हुए मोर्गन ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। मोर्गन को यह रिकॉर्ड तोड़ने में 44 पारियां लगी जबकि पॉन्टिंग ने 38 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।