इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान इयोन मॉर्गन ने अपनी सर्वकालिक एकादश चुनी है। इसमें विश्व क्रिकेट में श्रेष्ठ खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। अनिल कुंबले और महेंद्र सिंह धोनी वो नाम हैं, जिन्हें मॉर्गन ने अपनी टीम का सदस्य बनाया है लेकिन दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेट के लगभग सब रिकार्डों में अपना नाम दर्ज करने वाले पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम मॉर्गन की टीम से नदारद है। इस टीम में तीन खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका से, दो भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से चुने गए हैं। श्रीलंका और वेस्टइंडीज से एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जबकि पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी इसमें नहीं है। पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टेयर कुक को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। इयोन मॉर्गन की सर्वकालिक एकादश इस प्रकार है: एलिस्टेयर कुक (कप्तान), जैक्स कैलिस, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, एबी डीविलियर्स, कुमार संगकारा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, जैम्स एंडरसन, डेल स्तेन और मिचेल जॉनसन। पिछले 12 महीनों से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड कुछ महान खिलाड़ियों की सर्वकालिक एकादश चुनता रहा है। इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकलम, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट आदि खिलाड़ियों ने भी अपनी ऑल टाइम इलेवन चुनी थी। । मॉर्गन की प्लेयिंग इलेवन में 7 बल्लेबाज और 4 गेंदबाज हैं। कुक के साथ दक्षिण अफ़्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस से ओपनिंग करवाना थोड़ा आश्चर्यजनक है। मध्यक्रम में रिकी पोंटिंग के साथ वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स हैं। इनके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा और भारत के महेंद्र सिंह धोनी खेलेंगे। संगकारा के होने के बाद भी धोनी को कीपिंग में तरजीह मिली है। गेंदबाजी विभाग की बात की जाए तो भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले को एकमात्र स्पिनर के रूप में जगह मिली है। इसके अलावा एंडरसन, डेल स्टेन तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। वहीँ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल जॉनसन भी उनका साथ निभाने के लिए इसमें मौजूद हैं। कागज़ पर देखें तो इस टीम में कुछ कमियां नजर आती है।