इंग्लैंड (England Cricket team) के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा कि द हंड्रेड (The Hundred) ने पिछले साल सफलता प्राप्त करके अपना लिटमस टेस्ट पास कर लिया है। इस साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मोर्गन 2022 में द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट (London Spirit) का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसके कोच इंग्लैंड के 2019 विश्व कप विजेता टीम के कोच ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) होंगे।
इस साल की शुरूआत में शेन वॉर्न के असमायिक निधन के कारण बेलिस को इस टीम का नया कोच बनाया गया। मोर्गन ने कहा, 'पिछले साल निर्णायक परीक्षा थी। लोगों को इससे नफरत हुई। आपको विश्वास नहीं हुआ होगा। मुझे विश्वास नहीं हुआ था। तो हम उससे आगे निकल चुके हैं।'
इयोन मोर्गन ने आगे कहा कि ओवल इनविंसिबल की 17 साल की एलिस कैपसी द हंड्रेड की खोज रहीं, जिन्हें इंग्लैंड की सीनियर महिला टीम में जगह मिली। कैपसी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जमाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनीं।
इंग्लैंड के लिए पहले दो मुकाबलों में कैपसी ने 44 और 50 रन रन की पारी खेली, जिसकी मदद से राष्ट्रीय महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
द हंड्रेड से महिलाओं को सबसे बड़ा फायदा होने की बात करते हुए मोर्गन ने कहा, 'मेरे ख्याल से हमें पिछले साल बड़ी मात्रा में सबूत मिले कि इस तरह का टूर्नामेंट खेल के लिए क्या कर सकता है।'
मोर्गन ने कहा, 'हम बहुत मतलबी हो सकते हैं और हमेशा पुरुषों के खेल के बारे में बात करते हैं, लेकिन पिछले साल का सबसे सकारात्मक पहलु महिलाओं के खेल की प्रगति रही। जिस तरह का आकर्षण महिलाओं के खेल को मिला, वो बेहतरीन था।'
बता दें कि पुरुषों के द हंड्रेड टूर्नामेंट की शुरूआत 3 अगस्त से हुई। महिलाओं के द हंड्रेड की शुरूआत 11 अगस्त से होगी। महिलाओं में ओवल इनविंसिबल्स और नॉर्दन सुपरचार्जर्स के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा।