एक बार फिर जोस बटलर और जेसन रॉय के साथ खेलते दिखेंगे इयोन मोर्गन, दी बड़ी प्रतिक्रिया

London Spirit Men v Birmingham Phoenix Men - The Hundred
London Spirit Men v Birmingham Phoenix Men - The Hundred

इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) एक बार फिर से जोस बटलर और जेसन रॉय जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में इयोन मोर्गन पार्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं और इसी टीम में जोस बटलर और जेसन रॉय भी खेलेंगे।

इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले इयोन मोर्गन ने खराब फॉर्म की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनकी कप्तानी में जब इंग्लैंड ने 2019 का वर्ल्ड कप जीता था तो उसमें कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे। अब एक बार फिर उन्हीं कुछ प्लेयर्स के साथ मोर्गन को खेलने का मौका मिलेगा।

साउथ अफ्रीका में खेलना मुझे काफी पसंद है - इयोन मोर्गन

इयोन मोर्गन के मुताबिक वो साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,

मैं काफी बेसब्री से इस टूर्नामेंट का इंतजार कर रहा हूं। मुझे साउथ अफ्रीका में खेलना काफी पसंद है। अपने दोस्तों जोस बटलर और जेसन रॉय के साथ खेलने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। ये टूर्नामेंट ना केवल साउथ अफ्रीका जैसे खूबसूरत देश में प्लेयर्स को आने का मौका देगा बल्कि क्रिकेट के इस लोकप्रिय फॉर्मेट को भी खेलने का मौका मिलेगा।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की ये नई टी20 लीग आईपीएल की तर्ज पर ही खेली जाएगी और इसमें सभी टीमों के मालिक भी आईपीएल फ्रेंचाइजी के ऑनर ही हैं। सीएसए टी20 चैलेंज की शुरुआत 10 जनवरी 2023 से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जायेगा। इस बीच टूर्नामेंट में एक हफ्ते का ब्रेक भी होगा, जहां दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबले आयोजित होंगे।

आईपीएल की छह फ्रेंचाइज़ी, जिसमें मुंबई इंडियंस ने MI केपटाउन को, चेन्नई सुपर किंग्स ने जोहांसबर्ग सुपर किंग्स को, राजस्थान रॉयल्स ने पार्ल रॉयल्स को, सनराइजर्स हैदराबाद ने सनराइजर्स इस्टर्न केप को, दिल्ली कैपिटल्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को और लखनऊ सुपरजायन्ट्स ने डरबन सुपरजायन्ट्स को ख़रीदा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now