वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 मई को होने वाले एकमात्र टी20 मैच के लिए विश्व एकादश की कमान इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन को दी गई है। यह मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। पिछले वर्ष वेस्टइंडीज में आए तूफानों की वजह से दो स्टेडियम टूटे थे। उनको वापस ठीक कराने के लिए फण्ड एकत्रित करने हेतू यह मैच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच के लिए विश्व के चोटी के खिलाड़ी खेलेंगे। भारत से भी इसमें कुछ नाम शामिल हो सकते हैं। कैरेबिरयाई टीम में सुनील नरेन, क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो और किरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे जो टी20 क्रिकेट में अपने धाकड़ खेल के लिए जाने जाते हैं। विश्व एकादश की टीम का ऐलान होना अभी बाकी है लेकिन कार्लोस ब्रैथवैट की टीम को टक्कर देने के लिए एक मजबूत लाइन-अप की घोषणा हो सकती है। क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर दर्शकों का बहुत मनोरंजन होने वाला है। मैच के अगले दिन इंग्लैंड-पाक टेस्ट सीरीज के मैच के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई अन्य मुकाबला नहीं है इसलिए विश्व एकादश में कुछ टॉप खिलाड़ियों के शामिल होने की पूरी उम्मीद है। इस घोषणा के बाद इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान मॉर्गन ने कहा कि विश्व एकादश का कप्तान घोषित किये जाने के बाद मैं काफी खुश हूँ। उन्होंने कहा कि जब भी जरुरत होती है, क्रिकेट का परिवार समर्थन के लिए आगे आता है। क्रिकेट के घर में विश्व क्रिकेट के चोटी के खिलाड़ियों को देखना शानदार होगा। उन्होंने आगे यह भी कहा कि खेल प्रेमी लोग मैच देखने आएंगे और धन एकत्रित करने में मदद करेंगे। उल्लेखनीय है कि जब यह मैच होगा उसके कुछ दिन पहले ही भारत में आईपीएल समाप्त होगा। ऐसे में टी20 क्रिकेट की जबरदस्त प्रैक्टिस के बाद खिलाड़ी इस मुकाबले में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इसे देखना बेहद दिलचस्प रहने की संभावना है।