ESPN ने वर्ल्ड फेम के टॉप 100 की लिस्ट निकाली है जिसमें सिर्फ दो ही क्रिकेटर शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट टीम के एकदिवसीय और टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में क्रिकेट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप 10 में शामिल हैं और वो आठवें स्थान पर हैं। महेंद्र सिंह धोनी को 13वां स्थान मिला है। इस लिस्ट में फुटबॉल और बास्केटबॉल के खिलाड़ियों की भरमार है और लिस्ट के टॉप पर रियल मैड्रिड और पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स, तीसरे नंबर पर बार्सिलोना और अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी, चौथे स्थान पर बार्सिलोना के ही ब्राजीली सुपरस्टार नेमार मौजूद हैं। टेनिस के महान खिलाड़ी रॉजर फेडरर टॉप पांच के आखिरी खिलाड़ी हैं। बास्केटबॉल खिलाड़ी केविन दुरंत छठे, गोल्फ के दिग्गज टाइगर वुड्स सातवें, कोलंबिया के फुटबॉलर जेम्स रॉड्रिगेज़ नौवें और स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल टॉप 10 की लिस्ट को पूरा करते हैं। टॉप 100 की लिस्ट में भारत से कोहली और धोनी के अलावा टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा भी शामिल हैं। उन्हें 41वां स्थान दिया गया है। इस टॉप 100 का चुनाव सैलरी, सोशल मीडिया पर पहुँच और गूगल पर किये गए सर्च हिस्ट्री के आधार पर किया जाता है। ये फार्मूला ESPN के स्पोर्ट्स एनालिटिक्स के डायरेक्टर बेन अलामर के द्वारा निकाला गया है।