T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) के साउथ ग्रुप में Essex (ESS) का मुकाबला Glamorgan (GLA) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 1 जुलाई को काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड में खेले जाने वाला है।
Essex ने T20 Blast में अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं और इसमें 4 में उन्हें जीत मिली है। अभी उनके 9 अंक हैं। अंक तालिका में वो इस समय छठे स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Glamorgan ने 10 में से 3 मैच जीते हैं और 8 अंकों के साथ वो अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं।
T20 Blast (ESS vs GLA) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Essex:
विलियम बटलमैन, एडम वीटर, डेनियल लॉरेंस, माइकल-काइल पेपर, जेम्स नीशम, रयान टेन डस्काटे, पॉल वॉल्टर, साइमन हार्मर, एरॉन निज्जर, जैक प्लॉम और सैमुएल कुक।
Glamorgan:
किरन कार्लसन, डेविड लॉयड, कॉलिन इंग्रम, बिली रूट, क्रिस कुक, डेनियल डाउथवेट, जेम्स वेघेल, सैम पीयर्स, एंड्रू सॉल्टर, रोमन वॉल्कर और प्रेम सिसोदिया।
मैच डिटेल
मैच - Essex vs Glamorgan, साउथ ग्रुप
तारीख - 1 जुलाई 2021, 11:30 PM IST
स्थान - काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड
पिच रिपोर्ट
काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड में विकेट बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार रही है। इस सीजन स्पिनर्स ने भी काफी अच्छा किया। बल्लेबाजों को अपने गियर्स बदलने से पहले विकेट पर समय बिताना होगा। यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर 151 रन रहा है।
T20 Blast 2021 Dream11 Fantasy Suggestions (ESS vs GLA)
Fantasy Suggestion #1: एडम वीटर, कॉलिन इंग्रम, डेविड लॉयड, डेनियल लॉरेंस, किरन कार्लसन, जेम्स नीशम, साइमन हार्मर, डेनियल डाउथवेट, एरॉन निज्जर, सैमुएल कुक और प्रेम सिसोदिया।
कप्तान - साइमन हार्मर, उपकप्तान - डेनियल लॉरेंस
Fantasy Suggestion #2: एडम वीटर, कॉलिन इंग्रम, डेविड लॉयड, डेनियल लॉरेंस, जेम्स वेघेल, जेम्स नीशम, साइमन हार्मर, डेनियल डाउथवेट, जैक प्लॉम, सैमुएल कुक और प्रेम सिसोदिया।
कप्तान - जेम्स नीशम, उपकप्तान - डेनियल डाउथवेट