T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) के साउथ ग्रुप में Essex (ESS) का मुकाबला Kent (KET) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड में खेले जाने वाला है।
Kent ने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 5 जीत के साथ उनके 10 अंक हैं और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Essex ने T20 Blast में अभी तक 8 में से 3 मैच जीते हैं और वो 7 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं।
T20 Blast (ESS vs KET) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Essex
विलियम बटलमैन, एडम वीटर, डेनियल लॉरेंस, माइकल पेपर, जेम्स नीशम, रयान टेन डस्काटे, साइमन हार्मर, पॉल वॉल्टर, शेन स्नेटर/जेम्स पोर्टर, सैम कुक और एरॉन निज्जर।
Kent
जैक क्राउली, डेनियल बेल-ड्रूमंड, जो डेन्ली, जैक लीनिंग, एलेक्स ब्लेक, जोर्डन कॉक्स, डैरेन स्टीवंस, फ्रेड क्लासेन, मैट मिलनेस, ग्रांट स्टीवर्ट और कैस अहमद।
मैच डिटेल
मैच - Essex vs Kent, साउथ ग्रुप
तारीख - 25 जून 2021, 11:30 IST
स्थान - काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड
पिच रिपोर्ट
T20 Blast के इस मुकाबले में स्पिन का योगदान काफी अहम हो सकता है और पिच के धीमे रहने की उम्मीद है। हालांकि पेसर्स के लिए ज्यादा मूवमेंट नहीं रहेगी और इसी वजह से बल्लेबाजों के लिए आसानी रहेगी। स्पिनर्स के खिलाफ खेलने के लिए हाथ में विकेट रखना अहम होगा। मैच के दौरान हालात ज्यादा बदलाव नहीं होने की संभावना है और इसी वजह से पहले गेंदबाजी करना बेहतर विकल्प रहेगा।
T20 Blast 2021 Dream11 Fantasy Suggestions (ESS vs KET)
Fantasy Suggestion #1: एडम वीटर, रयान टेन डस्काटे, डेनियल लॉरेंस, जैक क्राउली, जैक लीनिंग, जो डेन्ली, जेम्स नीशम, साइमन हार्मर, कैस अहमद, सैम कुक और मैट मिलनेस।
कप्तान - जैक क्राउली, उपकप्तान - डेनियल लॉरेंस
Fantasy Suggestion #2: विलियम बटलमैन, डैरेन स्टीवंस, डेनियल लॉरेंस, जैक क्राउली, जैक लीनिंग, जो डेन्ली, जेम्स नीशम, साइमन हार्मर, कैस अहमद, फ्रेड क्लासेन और मैट मिलनेस।
कप्तान - डेनियल लॉरेंस, उपकप्तान - जो डेन्ली