T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) के साउथ ग्रुप में 15 जून को Essex (ESS) का मुकाबला Sussex (SUS) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड में खेले जाने वाला है।
Essex ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें वो सिर्फ एक ही जीत पाए हैं और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ Sussex ने अभी तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और वो जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे।
T20 Blast (ESS vs SUS) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Essex
साइमन हार्मर, टॉम वेस्ले, विलियम बटरमैन, माइकल काइल पेपर, पॉल वॉल्टर, रयान टेन डस्काटे, जेम्स नीशम, एरॉन निज्जर, जैक प्लॉम, सैमुएल कुक और जेम्स पोर्टर।
Sussex
फिल सॉल्ट, ट्रैविस हेड, डेलरे रॉलिंस, रवि बोपारा, डेविड वीसे, क्रिस जॉर्डन, आर्ची लेन्हम, जॉर्ज गार्टन, हेनरी क्रोकॉम्बे, विल बीयर और आरोन थॉम्सन।
मैच डिटेल
मैच - Essex vs Sussex, साउथ ग्रुप
तारीख - 15 जून 2021, 11:30 PM IST
स्थान - काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड
पिच रिपोर्ट
वैसे तो काउंटी ग्राउंड की विकेट में दोनों के लिए कुछ न कुछ रहता ही है, लेकिन यहां पेसर्स को ज्यादा मदद मिलने की संभावना है। पहली पारी में यहां औसतन स्कोर 162 रन है और टॉस जीतने वाली टीम की नदर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी।
T20 Blast Dream11 Fantasy Suggestions (ESS VS SUS)
Fantasy Suggestion #1: फिल सॉल्ट, टॉम वेस्ले, ट्रेविस हेड, डेलरे रॉलिंस, जॉर्ज गार्टन, साइमन हार्मर, जेम्स नीशम, रवि बोपारा, सैम कुक, जैक प्लॉम, क्रिस जॉर्डन ।
कप्तान - जॉर्ज गार्टन, उपकप्तान - जिमी नीशम
Fantasy Suggestion #2: फिल सॉल्ट, टॉम वेस्ले, ट्रेविस हेड, डेलरे रॉलिंस, जॉर्ज गार्टन, साइमन हार्मर, जेम्स नीशम, आर्ची लेन्हम, सैम कुक, जैक प्लॉम, क्रिस जॉर्डन ।
कप्तान - फिल सॉल्ट, उपकप्तान - साइमन हार्मर
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें