एसेक्स के खिलाफ भारतीय टीम का तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ समाप्त हो गया। दूसरी पारी में भारत ने 2 विकेट पर 89 रन बनाए। खेल समाप्ति के समय लोकेश राहुल 36 और अजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। एसेक्स की पहली पारी 359/8 रनों पर घोषित की गई और भारत को 36 रनों की बढ़त प्राप्त हुई। तीसरे दिन एसेक्स ने 5 विकेट पर 237 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और उनके नाबाद बल्लेबाज जेम्स फॉस्टर 42 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार हुए। इसके बाद पॉल वॉल्टर ने अर्धशतक जमाया और 75 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर आउट हुए। निचले क्रम से आरोन निज्जार ने नाबाद 29 रन बनाए और 8 विकेट पर 359 रनों पर पारी घोषित कर दी गई। भारत की तरफ से उमेश यादव ने 4 और इशांत शर्मा ने 3 विकेट चटकाए। शार्दुल ठाकुर को भी एक विकेट मिला। भारत ने दूसरी पारी में केएल राहुल और शिखर धवन से पारी की शुरुआत कराई लेकिन इस बार भी धवन ने निराश किया और शून्य के स्कोर पर चलते बने। चेतेश्वर पुजारा भी ज्यादा देर नहीं टिके तथा 23 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे ने अच्छा अभ्यास किया। मैच के ड्रॉ घोषित होने तक दोनों क्रमशः 36 और 19 रन पर नाबाद थे। एसेक्स की तरफ से दूसरी पारी में वॉल्टर और कुईन ने 1-1 विकेट झटका। पहली पारी में भारत ने 395 रन बनाए थे। मुरली विजय, विराट, कोहली, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक जमाए थे। पहली पारी में भी शिखर धवन फ्लॉप रहे थे और शून्य के स्कोर पर ही आउट हुए थे। संक्षिप्त स्कोर भारत: 395/10, 89/2 एसेक्स: 358/8 पारी घोषित