ESSvIND, तीन दिवसीय अभ्यास मैच: बल्लेबाजों के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने भी दिखाया दम

इंग्लैंड दौरे पर एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बढ़िया खेल दिखाया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एसेक्स ने 5 विकेट पर 237 रन बनाए। वे भारत के पहली पारी में बनाए गए स्कोर से अभी भी 158 रन पीछे हैं। एसेक्स के जेम्स फ़ॉस्टर 23 और पॉल वॉल्टर 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दूसरे दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 322 रन से आगे खेलना शुरू किया और दिनेश कार्तिक बिना कोई रन जोड़े पिछले दिन के स्कोर 82 पर आउट हो गए। हार्दिक पांड्या ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 51 रन बनाए। करुण नायर 4 और रविन्द्र जडेजा 15 रन बनाकर चलते बने। निचले क्रम में ऋषभ पन्त ने एक बार फिर अपने बल्ले से जबरदस्त पारी खेलते हुए ताबड़तोड़ 34 रन बनाए लेकिन अन्य बल्लेबाज आउट होने से भारत की पूरी पारी 395 रन पर सिमट गई। एसेक्स के लिए पॉल वॉल्टर ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। गेंदबाजी में उमेश यादव ने एसेक्स का पहला विकेट निक ब्राउने (11) के रूप में झटका। इसके बाद इशांत शर्मा ने उनके दूसरे ओपनर वरुण चोपड़ा (16) को चलता किया। इस वक्त कुल स्कोर 45 रन था। यहां से टॉम वेस्ले (57) और माइकल काइल पेपर (68) ने जबरदस्त पारियां खेलकर टीम को संकट से ऊबारा। वेस्ले को शार्दुल ठाकुर और काइल पेपर को इशांत शर्मा ने आउट किया। ऋषि पटेल को 19 रन पर उमेश यादव ने आउट कर कुल स्कोर 5 विकेट पर 186 रन कर दिया। इसके बाद फॉस्टर (23*) और वॉल्टर (22*) ने कोई और विकेट नहीं गिरने इया और स्टंप्स तक स्कोर को 237/5 तक लेकर गए। भारत की तरफ से उमेश यादव और इशांत शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। शार्दुल ठाकुर को भी एक विकेट मिला लेकिन जडेजा, पांड्या और शमी को कोई सफलता हासिल नहीं हुई। संक्षिप्त स्कोर भारत पहली पारी: 395/10 (कार्तिक 82, वॉल्टर 113/4) एसेक्स पहली पारी: 237/5 (काइल पेपर 68, उमेश 23/2)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now