यूरो टी20 स्लैम 2019: सभी टीमों और उनके खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Ankit
यराशिद खान, इयोन मोर्गन और इमरान ताहिर
राशिद खान, इयोन मोर्गन और इमरान ताहिर

दुनिया भर में टी-20 क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए नई लीग, यूरो टी-20 स्लैम की शुरुआत होने जा रही है। इस लीग में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड से दो-दो टीमें हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगता का आयोजन 30 अगस्त से 22 सितंबर तक किया जायेगा। शुक्रवार को इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के माध्यम से चुना गया।

Ad

यूरो टी-20 में प्रत्येक टीम में एक आइकन खिलाड़ी और एक मार्की खिलाड़ी चुने गए हैं। शेन वॉटसन, शाहिद अफरीदी, इयोन मोर्गन, मार्टिन गप्टिल, ब्रेंडन मैकलम और राशिद खान अपनी-अपनी टीमों के आइकन खिलाड़ी हैं। दूसरी तरफ इमरान ताहिर, जेपी डुमिनी, बाबर आजम, क्रिस लिन, डेल स्टेन और ल्यूक रोंची मार्की खिलाड़ी के तौर पर चुने गए हैं।

टूर्नामेंट की सभी टीमें इस प्रकार से हैं:

एम्स्टर्डम नाइट्स: शेन वॉटसन (आइकन खिलाड़ी), इमरान ताहिर (मार्की खिलाड़ी), बेन कटिंग, अहमद शहजाद, सिकंदर रजा, वरुण चोपड़ा, हसन अली, अल्जारी जोसेफ, सायरा बिन जफर, टोबियास विसे, रूलोफ वान डेर मर्वे, ब्रैंडन ग्लवर, बेन कूपर, पॉल वैन मिकेन, फिलिप बोइससेवन, वेस्ले बर्रेसी, सिकंदर जुल्फिकार, टोनी स्टाल।

कोच: मार्क ओ'डॉनेल

बेलफ़ास्ट टाइटन्स: शाहिद अफरीदी (आइकन खिलाड़ी), जेपी डुमिनी (मार्की खिलाड़ी), ल्यूक राइट, कॉलिन इन्ग्राम, मिचेल मैक्कलेनेघन, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद इलियास, एरॉन समर, पॉल स्टर्लिंग, गैरी विल्सन, मार्क एडेयर, बॉयड रैंकिन, शेन गेटेकेट, क्रेग यंग, एंडी मैकब्राइन, स्टुअर्ट थॉम्पसन, ग्रेग थॉम्पसन।

कोच: इयान पोंट

डबलिन चीफ्स: इयोन मोर्गन (आइकन खिलाड़ी), बाबर आज़म (मार्की खिलाड़ी), मोहम्मद आमिर, हैरी गुर्ने, डेनियल क्रिश्चियन, रॉबी फ्राइलिन, कोर्बिन बॉश, एंडी बालबीर्नी, केविन ओ'ब्रायन, जॉर्ज डॉक्रेल, लॉर्कन टकर, जोश लिटिल, सिमी सिंह, टायरोन केन, गैरेथ डेलाने, हैरी टेक्टर।

कोच: डेनियल विटोरी

यह भी पढ़ें: विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा भारत

एडिनबर्ग रॉक्स: मार्टिन गप्टिल (आइकन खिलाड़ी), क्रिस लिन (मार्की खिलाड़ी), कोरी एंडरसन, मैट हेनरी, टाइमल मिल्स, तबरेज शम्सी, एंटोन डेविच, ड्वेन प्रिटोरियस, वकार सलामखिल, काइले कोएट्जर, कैलम मैक्लियोड, मार्क वाटस, माइकल लैक्स, क्रेग वालेस, गेविन मेन, एड्रियन नील, डायलन बुडगे, ओलिवर हैरिस।

कोच: मार्क रामप्रकाश

ग्लासगो जायंट्स: ब्रेंडन मैकलम (आइकन खिलाड़ी), डेल स्टेन (मार्की खिलाड़ी), रवि बोपारा, मोइसेस हेनरिक्स, हेनरिक क्लासेन, जेजे स्मट्स, उस्मान शिनवारी, काईस अहमद, रिची बेरिंगटन, जॉर्ज मुन्से, अलासैर इवांस, सफयान शरीफ टॉम सोल, स्कॉट कैमरन, हमजा ताहिर, माइकल जोन्स।

कोच: लांस क्लूजनर

रॉटरडैम राइनोस: राशिद खान (आइकन खिलाड़ी), ल्यूक रोंची (मार्की खिलाड़ी), समित पटेल, पीटर ट्रेगो, फखर जमान, हार्डस विल्जोएन, शाहीन अफरीदी, अनवर अली, मैक्स ओ’डॉवड, पीटर सेलर, स्कॉट एडवर्ड्स, फ्रेड क्लासेन, शेन स्नैटर, स्टीफ़न मायबर्ग, साकिब ज़ुल्फ़िकार, विवियन किंग्मा, बास डी लीडे।

कोच: हर्शल गिब्स

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications