क्रिकेट की 10 ऐसी घटनाएँ जिन्हे देखके सब चौंक गए

विराट कोहली

ये रही वो घटनाएँ जिन्हे देखके लोग चौंक गए, और उस समय वो हुआ जो लोगों ने सोचा भी नहीं था।

#10 विराट कोहली का टीम में आना और भारत का चेज़िंग रिकॉर्ड

[caption id="attachment_3101" align="alignnone" width="594"] विराट कोहली[/caption] विराट कोहली रनों का पीछा करने में अब मास्टर से हो गए हैं, उनकी बैटिंग में भारत ने 300+ से ज़्यादा का स्कोर 5 बार चेज़ किया है। और ये सब विराट कोहली के छोटे वन डे करियर में ही हुआ है।

#9 सौरव गांगुली की वर्ल्ड कप नॉक-आउट में सेंचुरी

[caption id="attachment_3100" align="alignnone" width="594"]सौरव गांगुली सौरव गांगुली[/caption] भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को प्यार से दादा भी कहा जाता है, उन्होने अपनी कप्तानी और बैटिंग से भारतीय क्रिकेट में कई योगदान दिये हैं। इस वर्ल्ड कप से पहले वो मात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होने नॉक-आउट स्टेज में सेंचुरी बनाई थी। उन्होने केन्या के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप नॉक आउट राउंड में 111 रनों की पारी खेली थी।

#8 सुनील गावस्कर के वन डे मैच में 174 बॉलों पर 36 रन

xcricket-stats-11-1394797723.jpg.pagespeed.ic.tu8J60_qzjdZV1epFTms

ऐसा लगता है जैसे सुनील गावस्कर ने इस मैच को टैस्ट मैच समझने की गलती कर ली थी। 1975 के वर्ल्ड कप में उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ ये पारी खेली थी। सबसे चौकाने वाली बात ये थी की वो अंत तक 60 ओवर्स में 335 रनों का पीछा करते रहे। और भारत इस मैच को हार गया।

#7 जैक हॉब्स की फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में 199 सेंचुरी

[caption id="attachment_3098" align="alignnone" width="594"]जैक हॉब्स जैक हॉब्स[/caption] अगर आपको लगता है क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक सचिन ने बनाए हैं, तो आप गलत हैं, क्योंकि ये रिकॉर्ड सर जैक हॉब्स के नाम है। जिन्होने फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में 199 शतक लगाए हैं।

#6 विलफ़्रेड रोड्स के फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में 4204 विकेट्स

xcricket-stats-9-1394797111.jpg.pagespeed.ic.Y6qG8o_uYT_-Pc8_zrlh

अगर हम कहें की किसी ने 4204 विकेट्स लिए हैं, तो ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है। पर ये सच है। रोड्स ने फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में 4000 से ज़्यादा विकेट्स लिए हैं। उन्होने फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में 39,969 रन भी बनाए हैं।

#5 दयावान ईशांत शर्मा

India's Ishant Sharma bowls against Engl

ये ईशांत शर्मा का एक अजीब सा रिकॉर्ड है। उनके द्वारा छोड़े गए तीन कैच की मदद से तीन बल्लेबाजों ने काफी बड़े स्कोर खड़े किए। माइकल क्लार्क- 329 रन ब्रैंडन मैक्कलम-302 रन एलिस्टर कूक- 294

#4 एक ओवर में सबसे ज़्यादा 77 रन बने हैं

xlargest-margin-ever-1394797448.jpg.pagespeed.ic.UGUWXje3tAJjYX2FVVn4

एक मैच में न्यूज़ीलैंड की घरेलू टीम कैंटरबरी और वेलिंग्टन एक मैच खेल रही थी, और इस मैच में कैंटरबरी ने एक ओवर में 77 रन बनाए। इस ओवर में 0 4 4 4 6 6 4 6 1 4 1 0 6 6 6 6 6 0 0 4 0 1 रन बने।

#3 शेर-ए-बांग्ला और बंगबंधु स्टेडियम

x3-1394795689.jpg.pagespeed.ic.jnC_-BKyoViVg6W3AirE

हालांकि लॉर्ड को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है, लेकिन ढाका के शेर-ए-बांग्ला और बंगबंधु स्टेडियम ने लॉर्ड से ज़्यादा वन डे मैच की मेज़बानी करी है।

#2 सनथ जयसूरिया ने शेन वॉर्न से ज़्यादा वन डे विकेट्स लिए हैं

xsanath-jayasuriya-1394795593.jpeg.pagespeed.ic.BORdG7BXkblFeTfFwvz3

दुनिया में सबसे ज़्यादा विकेट्स लेने वाले बोलर्स की सूची में शेन वॉर्न दूसरे हैं, लेकिन वन डे में श्रीलंका के जयसुरिया ने शेन वॉर्न से ज़्यादा विकेट्स हैं, इससे आपको पता चलेगा की शेन वॉर्न का वन डे करियर कितना छोटा था

#1 श्रीलंका का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब टैस्ट रिकॉर्ड

cricket-stats-1-1394795222

आज तक श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जितनी भी 11 टेस्ट सीरीज़ खेली हैं, उनमें से वो वास एक ही सीरीज़ जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका के खिलाफ इतना अच्छा प्रदर्शन है की उन्होने श्रीलंका को उनके घर में भी हराया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications