श्रीलंका के हाथों मिली आश्चर्यचकित कर देने वाली हार के बाद वापसी करते हुए भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देकर लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत की जीत में अहम योगदान देने वाले कप्तान विराट कोहली का मनना है कि भारतीय टीम के लिए कोई भी विपक्षी हो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है, पर कोहली को लगता है कि सभी भारत बनाम इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किसके साथ सेमीफाइनल खेल रहे हैं। हमारे पास मौका है कि हम मैच जीत कर फाइनल में जगह बनायें। सभी भारत-इंग्लैंड का फाइनल देखना चाहते हैं और अगर ऐसा हुआ तो लोगों को वो मिल जायेगा जो वो देखना चाहते हैं।" भारत ने अपने चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ आसान जीत के साथ की लेकिन ख़राब गेंदबाजी की वजह से श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम ने करो या मरो के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हरा कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की जहाँ टीम का मुकाबला बांग्लादेश की टीम से होगा। लन्दन में एक कार्यक्रम ‘Cricket Connects’ में बोलते हुए कोहली ने कहा कि अगर इंग्लैंड का मौसम साफ रहे तो क्रिकेट खेलने के लिए इससे अच्छी जगह कोई नहीं है। यह पूछे जाने पर कि अगर वो फाइनल में पहुँचते हैं तो किससे खेलना चाहेंगे तो कोहली ने कहा विपक्ष हमारे लिए कोई फर्क पैदा नहीं करता लेकिन दर्शक भारत-इंग्लैंड का मुकाबला देखना चाहते हैं । भारतीय कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड में सफ़ेद गेंद ज्यादा स्विंग नहीं होती है पर बादल आ जाने के बाद माहौल अलग हो जाता है। उन्होंने ये भी कहा कि खेल का मज़ा तभी आता है जब माहौल बल्लेबाजों के पक्ष में न हो। आपको बता दें कि 15 जून को दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा तथा उससे एक दिन पहले इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से पहला सेमीफाइनल खेलेगी।