वेस्टइंडीज ने पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। चार मैचों की सीरीज में फिलहाल पाकिस्तान 2-1 से आगे है और आखिरी एवं निर्णायक टी20 कल पोर्ट ऑफ़ स्पेन में ही खेला जाएगा। पाकिस्तान के 137/8 के जवाब में वेस्टइंडीज ने 31 गेंदें शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। विंडीज की तरफ से सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने 51 गेंदों में 91 रनों की धुआंधार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पिछले 5 टी20 मैच लगातार हारने के बाद ये वेस्टइंडीज की पाकिस्तान के ऊपर ये पहली जीत है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन ये फैसला गलत साबित हुआ। पहले ही ओवर में सैमुएल बद्री ने मेहमान टीम को दोहरा झटका दिया और पाकिस्तान का स्कोर 4/2 हो गया था। यहाँ से कामरान अकमल (48) ने बाबर आज़म (43) के साथ 88 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, लेकिन अकमल के आउट होने के बाद पाकिस्तानी पारी फिर से लड़खड़ा गई। अंतिम के 8 ओवरों में पाकिस्तान ने सिर्फ 45 रन बनाये और फखर ज़मान (21) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 5 रन भी नहीं बना सका। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 137/8 का स्कोर बनाया और वेस्टइंडीज की तरफ से सैमुएल बद्री के 2 विकेट के अलावा सुनील नारेन, केसरिक विलियम्स, मार्लन सैमुएल्स और कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में चैडविक वॉल्टन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन आज एविन लुईस का दिन था। उन्होंने पहले मार्लन सैमुएल्स (18) के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 और फिर तीसरे विकेट के लिए अपना पहला मैच खेल रहे जेसन मोहम्मद (17*) के साथ 76 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाकर पाकिस्तान को मैच से बाहर कर दिया। लुईस ने अपनी 91 रनों की पारी में 9 छक्के और 5 चौके लगाये। हालांकि टीम की जीत से सिर्फ 4 रन पहले लुईस आउट हो गए। इसके बाद लेंडल सिमंस ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर टीम को 15वें ओवर में ही जीत दिला दी। पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज़, शादाब खान और सोहैल तनवीर ने 1-1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 137/8 (कामरान अकमल 48, बाबर आज़म 43, सैमुएल बद्री 2/22) वेस्टइंडीज: 138/3 (एविन लुईस 91, मार्लन सैमुएल्स 18, वहाब रियाज़ 1/6)