किरोन पोलार्ड ने जानबूझकर नो बॉल फेंकने वाले मामले पर दिया बयान

हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग में एविन लेविस को दूसरा सबसे तेज टी20 शतक जड़ने से रोकने के लिए नो बॉल फेंकने वाले किरोन पोलार्ड ने काफी आलोचनाओं का सामना किया है। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए अपना पाँव आगे निकालते हुए गेंद फेंक दी और लेविस को 99 रनों पर नाबाद पवेलियन लौटना पड़ा था।

घटना के कुछ दिनों बाद पोलार्ड ने स्पोर्ट्स मैक्स से बातचीत करते हुए कहा कि लेविस ने इस घटना को ज्यादा गंभीर नहीं लिया। मैंने उन्हें प्लेऑफ़ के लिए शुभकामनाएं दी थी। इसके बाद वे हंस दिए थे। आगे पोलार्ड ने कहा कि वे त्रिनिदाद में मेरे बाद खेलने के लिए आए थे। हम क्रिकेट एक साथ खेले हैं और मैनेजमेंट भी एक जैसा ही है।

साक्षात्कार के दौरान पोलार्ड ने यह भी कहा कि मैच के बाद लोगों ने यह भी कहा कि मुझे लेविस से जलन हुई है लेकिन मेरे चरित्र में ऐसा नहीं है। मैं किसी को बधाई देने वालों में सबसे पहले रहा हूँ। आगे उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें सबसे पहले मैसेज किया और कुछ भी हो हमेशा साथ रहा हूँ। यह घटना मुझे उनके साथ इस तरह के व्यवहार से नहीं रोक सकती।

गौरतलब है कि सीपीएल में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स और बारबाडोस के मुकाबले में मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिस गेल और एविन लेविस ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैच को बहुत जल्दी समाप्त कर दिया था। लेविस को शतक पूरा करने के लिए एक रन की दरकार थी और ओवर की अंतिम गेंद थी। पोलार्ड ने सोचा कि अगले ओवर में लेविस शतक जड़ देंगे इसलिए अपने ओवर में नो बॉल डालकर लेविस को खेलने आने ही नहीं दिया और मैच वहीँ समाप्त हो गया।

पोलार्ड के इस तरह के व्यवहार के बाद चारों तरफ से उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ी और इसे खेल भावना के विरुद्ध बताया गया।

Edited by Staff Editor