शोएब अख्तर के साथ उमरान मलिक की तुलना पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

उमरान मलिक (Photo Credit - IPLT20)
उमरान मलिक (Photo Credit - IPLT20)

भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) की पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने कहा है कि अभी उमरान की तुलना शोएब अख्तर से करना सही नहीं है। उन्हें पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ करने दीजिए।

उमरान मलिक का परफॉर्मेंस आईपीएल 2022 में काफी शानदार रहा था। खासकर अपनी स्पीड से उन्होंने सबको हैरान कर दिया था। वह आईपीएल के 15वें सीजन में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर थे। 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उमरान मलिक ने गेंद फेंकी थी।

उमरान मलिक की तुलना शोएब अख्तर से नहीं होनी चाहिए - सलमान बट्ट

उमरान के स्पीड को देखकर कई लोगों का मानना था कि वो शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। हालांकि सलमान बट्ट का मानना है कि उमरान की तुलना शोएब से करना बेमानी है, क्योंकि उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ भी नहीं किया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट ने कहा,

दोनों देशों में कुछ ऐसे लोग हैं जो बिना प्वॉइंट के डिस्कशन करने लगते हैं। आप किसी की तुलना तब करते हैं जब कुछ इंटरनेशनल क्रिकेट में होता है। कोई भी तेज गेंदबाज अगर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है तो फिर वो काफी एक्साइटिंग चीज है। उमरान मलिक भी काफी एक्साइटिंग बॉलर हैं, लेकिन पहले उन्हें खेलने दीजिए और कुछ करने दीजिए। इसके बाद उनकी तुलना दिग्गज क्रिकेटरों से कीजिए। मुझे नहीं लगता है कि इस स्टेज पर किसी भी तरह की कोई तुलना बनती है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले शोएब अख्तर ने खुद स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में बयान दिया था कि वो चाहते हैं कि उमरान मलिक उनकी सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ दें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now