संजू सैमसन (Sanju Samson) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भी मौका नहीं मिला। इसके बाद लगातार तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वहीं पूर्व चयनकर्ता डोडा गणेश ने भी सैमसन को मौका नहीं देने के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) पर निशाना साधा है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट के एप्रोच पर सवाल उठाए हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज संपन्न हो गई है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से जीत हासिल की। तीसरा मैच बारिश की वजह से टाई हो गया और इसके साथ ही इंडियन टीम ने श्रृंखला अपने नाम कर ली। हालांकि इस सीरीज के लिए संजू सैमसन को चुना जरूर गया था लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला नहीं खिलाया गया।
भारतीय टीम अपनी गलतियों से बिल्कुल सीख नहीं ले रही है - डोडा गणेश
डोडा गणेश ने टीम मैनेजमेंट के इस रवैये पर सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक टीम अपनी गलतियों से नहीं सीख रही है। डोडा गणेश ने ट्वीट करके कहा,
सैमसन की बजाय श्रेयस अय्यर का चयन करके इंडियन थिंक-टैंक ने ये दिखा दिया है कि वो अपनी गलतियों से सीख नहीं लेंगे और टी20 को लेकर अपने एप्रोच में कभी बदलाव नहीं करेंगे।
वहीं हार्दिक पांड्या ने संजू सैमसन को सेलेक्ट नहीं किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तीसरे टी20 मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे ये लेवल पर फर्क नहीं पड़ता है। ये मेरी टीम है। कोच और मुझे जो ठीक लगेगा, जो टीम हमें चाहिए होगा वो हम खिलाएंगे। बहुत समय है और सबको मौका मिलेगा और जब मौका मिलेगा तो लंबा मौका मिलेगा। अगर बड़ा सीरीज होता, ज्यादा मैच होते तो निश्चित तौर पर ज्यादा मौके मिलते। ये छोटा सीरीज था और मैं ज्यादा बदलाव में विश्वास नहीं रखता और आगे भी नहीं करूंगा।