भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम में 38 वर्षीय ऑफ़ स्पिनर की वापसी की सलाह

पाकिस्तान के साथ 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ 2-2 से बराबर करने के बाद इंग्लैंड टीम की नज़र अभी से ही भारत दौरे पर टिकी है। इंग्लैंड को भारत के ख़िलाफ़ 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज़ के लिए इसी साल नवंबर में आना है। इंग्लैंड के लिए भारत दौरा हमेशा से ही चनौतीपूर्ण रहता है, इंग्लिश टीम को भारत के अलावा बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भी खेलना है। अपने घर में बांग्लादेश भी बड़ी से बड़ी टीमों को चुनौती दे सकती है। ऐसे में इंग्लैंड में अभी से ही इस बात पर चर्चा शुरू हो चुकी है कि भारतीय उपमहाद्वीप के लिए मोइन अली और आदिल रशीद के साथ तीसरा स्पिनर कौन जाएगा ? बीबीसी के एक कार्यक्रम टेस्ट मैच स्पेशल के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और पूर्व इंग्लिश लेग स्पिनर फ़िल टफ़नेल से भारत दौरे के लिए उनकी टीम चुनने को कहा गया था। जिसमें 16 सदस्यीय दल का ऐलान करने को कहा गया था, और दोनों ही क्रिकेट एक्सपर्ट ने एक ऐसा नाम भी सुझाया जौ चौंकाने वाला था। इंग्लैंड के 38 वर्षीय ऑफ़ स्पिनर गैरथ बैटी जिन्होंने आख़िरी बार इंग्लैंड के लिए 11 साल पहले बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 2005 में खेला था, उनके नाम पर इन दोनों ने चर्चा की, जिससे सभी चौंक गए। हालांकि इन दोनों की टीमों में गैरथ बैटी नहीं थे, लेकिन फ़िल टफनेल ने ये भी कहा कि अगर बैटी जगह बना लें तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी। इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक स्टीवर्ट ने भी इस ऑफ़ स्पिनर की वक़ालत की और उन्हें टीम में चुने जाने की सलाह दी।

(मैं टेस्ट मैचो में गैरथ बैटी की वापसी टीम में ज़रूर करता... )

टफ़नेल और माइकल वॉन दोनों ने ही युवा लियाम डॉसन को तरजीह दी और कहा कि मोइन अली और आदिल रशीद के लिए बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन बिल्कुल सही कॉम्बिनेशन होंगे। 26 वर्षीय डॉसन ने इंग्लैंड के लिए श्रीलंका के ख़िलाफ़ पिछले महीने टी20 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं। इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर हालांकि अभी तक सुरक्षा कारणों की वजह से हरी झंडी नहीं मिली है, लेकिन भारत के ख़िलाफ़ 5 टेस्ट मैचो की सीरीज़ राजकोट में 9 नवंबर से शुरू होगी। वॉन और टफ़नेल की इंग्लैंड टीम: एलेस्टेयर कुक, एलेक्स हेल्स, जो रूट, हासिब हमीद, मोइन अली, जॉनी बेयस्ट्रो, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, स्टीवेन फ़िन्न, मार्क वुड, लियाम डॉसन, जोस बटलर और सैम बिलिंग्स