भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

jeson

वन-डे सीरीज पूरी हो चुकी है और अब इंग्लैंड का भारत दौरे पर अंतिम इम्तेहान शुरू हो रहा है। इंग्लैंड टीम की भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज से परीक्षा शुरू हुई थी। मेहमान टीम को टेस्ट और वन-डे दोनों में मात झेलना पड़ी थी, लेकिन उसकी कोशिश दौरे का सुखद अंत करने की होगी यानी वह टी20 सीरीज में जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगी। इंग्लैंड ने कोलकाता में खेले आखिरी वन-डे में जीत दर्ज की थी और इसी के चलते उसके इरादे बुलंद हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा। इस सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। आईए नजर डालते हैं कि वो कौन पांच खिलाड़ी है, जिनसे क्रिकेट फैंस को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी : जेसन रॉय एलेक्स हेल्स की गैरमौजूदगी में इयोन मॉर्गन की टीम के ओपनर जेसन रॉय पर दमदार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। 26 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज का टी20 अंतर्राष्ट्रीय में स्ट्राइक रेट 128 का है और इस समय वह जबर्दस्त फॉर्म में भी है। डरहम में जन्मे रॉय ने भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न वन-डे सीरीज के तीनों मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली। भारत में आने से पहले रॉय बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेल रहे थे। हालांकि बीबीएल में रॉय का प्रदर्शन सराहनीय नहीं था और उन्होंने चार मुकाबलों में केवल 92 रन बनाए। अब जब कानपुर में भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच शुरू होगा तो रॉय के पास बेहतर प्रदर्शन करने का शानदार मौका होगा। सुरेश रैना sureshraina1801gettyimages सुरेश रैना को पहले मानना होगा कि उनका करियर इस समय अधर में है। पिछली चार वन-डे टीमों में से तीन से बाहर किये गए रैना को अपने खेल पर ध्यान देने की जरुरत है। केदार जाधव ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है जिसका मतलब है कि 30 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज को वन-डे टीम में वापसी के लिए कड़ी तपस्या करना होगी। हालांकि, क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में रैना ने दर्शाया है कि उनका प्रदर्शन निरंतर है और वह एमएस धोनी व युवराज सिंह के साथ मध्यक्रम में मजबूती प्रदान करेंगे। रैना का टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 132 का है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि क्या उन्हें अपने मनपसंद क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा? रैना को छोटे प्रारूप में ज्यादा से ज्यादा ओवर खेलने की जरुरत है, लेकिन शीर्ष तीन क्रम भरे होने की वजह से ऐसा मुश्किल नजर आ रहा है। जिस भी क्रम पर उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिले, रैना प्रमुख भूमिका निभाएंगे और यह देखना दिलचस्प होगा कि मौका मिलने पर वह कितनी शानदार पारी खेलेंगे। बेन स्टोक्स stokes-700 टी20 प्रारूप में खेलने वाली प्रत्येक टीम की ख्वाहिश शानदार ऑलराउंड खिलाड़ी को पाने की होती है। इस मामले में इंग्लैंड भाग्यशाली है कि उसके पास बेन स्टोक्स जैसा खिलाड़ी है जो गेंद व बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करता है। स्टोक्स का टी20 में बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 143 का है और वह इयोन मॉर्गन तथा जोस बटलर के साथ निचलेक्रम में टीम की बल्लेबाजी को गहराई पहुंचाते हैं। किसी भी तरह के गेंदबाज के लिए 9.25 का इकॉनमी रेट बहुत अधिक होता है, लेकिन स्टोक्स ऐसे गेंदबाज हैं जिस पर मॉर्गन की टीम भरोसा जता सकती हैं। अब यह देखना रोमांचक होगा कि मैच के दौरान गेंदबाजी में स्टोक्स का कैसे इस्तेमाल किया जाता है। परवेज रसूल rasool यह ध्यान रखते हुए कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के बाद टेस्ट सत्र लौट रहा है, चयनकर्ता समिति ने भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को आराम दिया है। अश्विन की जगह परवेज़ रसूल को मौका दिया गया है, जिन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2014 में खेला था। रसूल का चयन हैरानीभरा लगा क्योंकि शाहबाज़ नदीम और कुलदीप यादव ने अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। मगर रसूल को इन दोनों गेंदबाजों पर तरजीह दी गई और अब उनके पास अपने आप को साबित करने का सुनहरा मौका है। इंग्लैंड के खिलाफ अगर रसूल को मौका मिलता है तो वह इसे जरुर ख़ास बनाना चाहेंगे। ऋषभ पंत rishabh-pant-1484572101-800 जब इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की टीमों की घोषणा हुई तो एक खिलाड़ी ने आश्चर्यजनक रूप से एंट्री की, जिसका नाम ऋषभ पंत है। पंत को टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए भारतीय टीम में चुना गया। पंत का बल्ले के साथ शानदार सत्र रहा है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 8 मैचों में 972 रन बनाए, जिसमें एक तिहरा शतक शामिल है। एमएस धोनी का विकेटकीपर के रूप में उत्तराधिकारी खोजने को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज को टीम में शामिल करने का फैसला किया। अब यह पंत पर निर्भर करेगा कि उन पर जताए विश्वास को वह कैसे साबित करते हैं और भारतीय क्रिकेट जगत का उनके प्रदर्शन पर ध्यान भी रहेगा।