भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

jeson
सुरेश रैना
sureshraina1801gettyimages

सुरेश रैना को पहले मानना होगा कि उनका करियर इस समय अधर में है। पिछली चार वन-डे टीमों में से तीन से बाहर किये गए रैना को अपने खेल पर ध्यान देने की जरुरत है। केदार जाधव ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है जिसका मतलब है कि 30 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज को वन-डे टीम में वापसी के लिए कड़ी तपस्या करना होगी। हालांकि, क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में रैना ने दर्शाया है कि उनका प्रदर्शन निरंतर है और वह एमएस धोनी व युवराज सिंह के साथ मध्यक्रम में मजबूती प्रदान करेंगे। रैना का टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 132 का है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि क्या उन्हें अपने मनपसंद क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा? रैना को छोटे प्रारूप में ज्यादा से ज्यादा ओवर खेलने की जरुरत है, लेकिन शीर्ष तीन क्रम भरे होने की वजह से ऐसा मुश्किल नजर आ रहा है। जिस भी क्रम पर उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिले, रैना प्रमुख भूमिका निभाएंगे और यह देखना दिलचस्प होगा कि मौका मिलने पर वह कितनी शानदार पारी खेलेंगे।

Edited by Staff Editor