फेसबुक और ट्विटर ने आईपीएल के मीडिया अधिकार खरीदने में रूचि दिखाई

फेसबुक, ट्विटर, अमेज़न और रिलायंस जिओ उन 18 गैर टेलीविज़न प्रमुख कंपनियो में हैं शुमार हैं, जिन्होंने अगले वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टीवी और डिजिटल अधिकार के आमंत्रित टेंडर दस्तावेज भरे हैं। इसमें रूचि रखने वाली पार्टियों को भारतीय उप-महाद्वीप में आईपीएल 2027 तक के टीवी अधिकार मिलेंगे जबकि डिजिटल तथा मीडिया अधिकार 2022 तक के लिए उपलब्ध रहेंगे। नीलामी में दस्तावेज जमा करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर रखी गई है। बता दें कि आईपीएल ने शुरुआत से ही टीवी प्रसारण अधिकार की अवधि 10 वर्ष की रखी है, जबकि वह इस बार डिजिटल और मीडिया अधिकार के टेंडर की भी अवधि रखने वाला है। आईपीएल को भारत में गजब का समर्थन प्राप्त है और उस समय विज्ञापन समेत सभी बड़े स्पोंसरशिप की चांदी रहती है। फिलहाल आईपीएल के टीवी अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (एसपीएनआई) के पास हैं जो 2017 सत्र के बाद समाप्त हो रहा है। स्टार इंडिया के पास डिजिटल और विदेशी मीडिया अधिकार भी हैं जिसमें ब्रिटेन और अमेरिका शामिल नहीं है, यह सभी अधिकार 2017 आईपीएल के बाद समाप्त हो रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह इतनी अच्छी प्रतिक्रिया देखकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, 'वैश्विक स्तर पर कार्यक्रम को कई प्लेटफ़ॉर्म पर दिखाने की मांग तेजी से बढ़ रही है और टीवी, इन्टरनेट व मोबाइल अधिकार के लिए हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है जो शुभ संकेत है।' यह पूछने पर कि आईपीएल के टीवी अधिकार भारतीय उप-महाद्वीप में 10 वर्ष के लिए क्यों दिए जाते हैं तो बीसीसीआई के प्रमुख कार्यकारी राहुल जोहरी ने कहा कि बोर्ड मौजूदा नियमों को बरकरार रखना चाहता है। इसी नियम के मुताबिक एसपीएनआई को 2008 से 2017 तक के अधिकार मिले थे। उन्होंने कहा, 'हमारे देश में टीवी अच्छे से स्थापित है। अगर आप क्रिकेट टेंडरों पर गौर करें तो वह 10 वर्ष के लिए दिए जाते हैं। एक क्षेत्र जहां बहुत तेजी से बदलाव होता है वो है डिजिटल। इसलिए हमने डिजिटल अधिकार की अवधि घटाकर पांच वर्ष की है।'

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications