केपटाउन में खेले गए चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 40 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त ले ली है। बड़े स्कोर वाले इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने मैन ऑफ़ द मैच फाफ डू प्लेसी के शानदार 185 रनों की बदौलत 367/5 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में कप्तान उपुल थरंगा के धुआंधार 119 रनों के बावजूद श्रीलंका 327 का स्कोर ही बना सकी और मैच गंवा बैठी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी एकदिवसीय 10 फरवरी को सेंचूरियन में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था लेकिन हाशिम अमला सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने फाफ डू प्लेसी के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। डी कॉक ने 55 रनों की पारी खेली। डू प्लेसी ने कप्तान एबी डीविलियर्स के साथ तीसरे विकेट के लिए फिर 137 रनों की साझेदारी निभाई। डू प्लेसी ने अपना आठवां शतक और डीविलियर्स ने अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया। डीविलियर्स ने 64 रन बनाए। जेपी डुमिनी सिर्फ 20 रन बना सके लेकिन डू प्लेसी ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 185 रन बनाये। न्यूलैंड्स, केपटाउन में ये किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गैरी कर्स्टन के नाबाद 188 रनों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए। डू प्लेसी और फरहान बेहरदीन ने अंत में पांचवें विकेट के लिए तेज़ 74 रन जोड़े। बेहरदीन ने 20 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में 367/5 का स्कोर बनाया। श्रीलंका की तरफ से लहिरू कुमारा और सचित पथिराना ने 2 विकेट लिया। लहिरू मदुशंका ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका को कप्तान उपुल थरंगा ने निरोशन डिकवेला के साथ मिलकर धुआंधार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े। उपुल थरंगा ने अपना 14वां शतक पूरा किया और ये शतक लगभग 4 साल बाद आया। डिकवेला ने 58 रनों की पारी खेली। हालांकि थरंगा के आउट होने के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ाई और उनका स्कोर 33.5 ओवरों के बाद 228/4 हो गया था। लेकिन इसके बाद संदून वीराकोडी (58) ने असेला गुनारत्ने (38) के साथ 79 रन जोड़कर श्रीलंका को मैच में बनाये रखा। 44वें ओवर में 307/4 के स्कोर के समय मुकाबला बराबरी का था लेकिन इसके बाद श्रीलंका के अगले 6 विकेट सिर्फ 20 रन और 28 गेंदों में गिर गए और दक्षिण अफ्रीका ने 40 रनों से मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वेन पार्नेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। ड्वेन प्रिटोरियस, इमरान ताहिर और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 367/5 (डू प्लेसी 185, डीविलियर्स 64) श्रीलंका: 327 (थरंगा 119, पार्नेल 4/58)