फाफ डू प्लेसी को दक्षिण अफ्रीका का एकदिवसीय कप्तान बनाया गया

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम में हाल ही में खाली हुए वन-डे कप्तान का पद भर दिया गया है। टेस्ट में कप्तानी करने वाले फाफ डू प्लेसी को वन-डे कप्तान भी बना दिया गया है। पिछले दिनों एबी डीविलियर्स द्वारा इस्तीफ़ा देने के बाद से एकदिवसीय कप्तान के रूप में फाफ डू प्लेसी को नियुक्त करने के कयास भी लगाए जा रहे थे। आखिरकार अनुमान सही भी निकले और डू प्लेसी को कप्तानी मिल गई।

कप्तान बनाए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी हारून लोगर्ट ने डू प्लेसी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दी। फाफ डू प्लेसी फिलहाल पाकिस्तान में विश्व इलेवन की होने वाली टी20 सीरीज में व्यस्त हैं, वे इस टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं।

सोमवार को ही पाकिस्तान पहुंचे डू प्लेसी ने पाकिस्तान में क्रिकेट की बहाली में खुद को हिस्सेदार मानते हुए काफी ख़ुशी जताई। वन-डे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्ण कप्तान के रूप में उन्हें अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में मैदान पर उतरना है। टेस्ट मैचों में उनका नेतृत्व शानदार रहा है और इसे देखते हुए ही एकदिवसीय मैचों में भी कमान उनको थमाई गई है।