दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब तक शानदार बीता है। प्रोटीज टीम ने होबार्ट में दूसरा टेस्ट जीतकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में यह लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीत रही। हालांकि, गर्व के पलों के बीच दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी ने गलत कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया के टेबलायड में सुर्खियां बंटोरी हैं। मीडिया ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी का वीडियो जारी किया है, जिसमें कप्तान गेंद को चमकाते हुए दिख रहे हैं और उन्होंने जो थूक लगाया है वो मुंह में जमा मिंट का है। यह घटना तब हुई जब कागिसो रबाडा पारी का 54वां ओवर दाल रहे थे और उस समय मेजबान टीम का स्कोर 150/5 था। फुटेज में दिखा कि प्लेसी ने जबान में जमी सफेद परत को उंगली से निकाला और कूकाबुरा गेंद पर मल दिया, उन्होंने ऐसा कम से कम दो से तीन बार किया। यह पाया गया कि डू प्लेसी के ऐसा करने के तुरंत बाद नतीजा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर नेविल अगली ही गेंद पर आउट हो गए। शॉर्ट गेंद पर नेविल ने गली में मौजूद फील्डर के हाथों में आसान कैच थमा दिया। इसी ओवर में जो मेनी को LBW आउट दिया गया, वो लेग स्टंप की तरफ आ रही नीची फुलटॉस गेंद पर बल्ला अड़ाने से चूक गए। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि डू प्लेसी गेंद को चमका रहे हैं तब क्या कर रहे हैं :