दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान फाफ डू प्लेसी पर आईसीसी ने गेंद से छेड़छाड़ के आरोप लगाए है। यह दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी इसमें खुद को दोषी नहीं मानते हुए मामले पर कानूनी सलाह लेने पर विचार कर रहे हैं। आईसीसी ने इस खिलाड़ी को लेवल 2 का दोषी माना है। आईसीसी ने शुक्रवार को एक टेलीविज़न के फुटेज देखने के बाद उन्हें आचार संहिता के लेवल 2.2.9 का दोषी माना है। वीडियो में डू प्लेसी होबार्ट टेस्ट मैच के चौथे दिन गेंद को मिंट सलाइवा से चमकाते हुए दिख रहे हैं। गेंद की स्थिति को बदलने के चार्ज 42.5 का उल्लंघन के दोषी डू प्लेसी पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए अनुच्छेद 3.1.3 के नियमों को लगाया है, आने वाले दिनों में इसकी सुनवाई मैच रेफरी एंडी पीक्रोप्ट करेंगे। यह घटना होबार्ट टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान घटी। उस समय कंगारू टीम 150/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था। फाफ डू प्लेसी उस समय मिंट की लार को अपनी उंगली से चाट रहे थे, उन्होंने ऐसा दो बार और किया। आज हाशिम अमला की अगुआई में दक्षिण अफ्रीकी टीम के सभी खिलाड़ी डू प्लेसी का समर्थन करने के लिए मीडिया से बातचीत करने के लिए एकत्रित हुए। अमला ने कहा “यह एक गलत आरोप है तथा शायद हमारे अच्छे खेल की वजह से यह सब हुआ हो, यह आश्चयर्जनक आरोप है।“ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार अमला ने आगे कहा “यह अप्रैल नहीं है, हम समझते हैं कि यह एक मजाक था इसलिए हम यहाँ एकत्रित हुए हैं। यह एक हास्यास्पद आरोप है और हमारी टीम इस मजाक के लिए फाफ डू प्लेसी के साथ खड़ी हैं।“ इसी तरह 2009 में मार्कस ट्रेस्कोथिक पर भी 2005 की एक सीरीज में लंबे समय तक गेंद पर मिंट की लार लगाने का आरोप लगा था लेकिन बाद में कुछ नहीं हुआ। आईसीसी ने उनको दोष मुक्त कर दिया। बहरहाल डू प्लेसी की अपील पर क्या निर्णय होता है, यह देखने वाली बात होगी। लेवल 2 के उल्लंघन पर 50 से 100 फीसदी मैच का जुर्माना या दुर्व्यवहार के लिए 3 पॉइंट अथवा निलंबन के 2 पॉइंट काटे जा सकते हैं।