दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसी पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वो जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हिस्सा लेंगे। डू प्लेसी इस पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए थे लेकिन उनकी चोट अब पूरी तरह से ठीक हो गई है और इसलिए वो जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में खेलेंगे।
डू प्लेसी ने कहा कि टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ मैं अभ्यास कर रहा हूं और मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हूं। गौरतलब है फाफ डू प्लेसी को कंधे में चोट लगी थी। एक साल के अंदर ही उन्हें कंधे की दूसरी सर्जरी करानी पड़ी थी। इसी वजह से श्रीलंका के खिलाफ अगस्त में हुई सीरीज के कुछ मैचों में हिस्सा भी नहीं ले पाए थे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम उनको लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती थी लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हैं और इसीलिए वो जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में खेलेंगे।
दक्षिण अफ्रीका की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। दोनों ही मैचों में प्रोटियाज टीम के गेंदबाजों ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। फाफ डू प्लेसी इससे काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने कहा कि हमारी गेंदबाजी काफी शानदार रही, हमारे पास कई अच्छे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इमरान ताहिर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 11 से 50 ओवर के बीच में विकेट चटकाना हमारा लक्ष्य है।
डू प्लेसी ने बल्लेबाजी को लेकर कहा कि इस तरह की विकेट पर बैटिंग करना आसान नहीं है। कुछ खिलाड़ियों ने जरुर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन बाकी के लिए ये विकेट चुनौतीपूर्ण रहा है। उम्मीद करता हूं कि तीसरे मैच का विकेट अलग होगा। आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा रन बने और मैच देर तक चले।