दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाले पहले चार दिवसीय डे नाईट टेस्ट मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम को झटका लगा है। घरेलू टीम के टेस्ट कप्तान फाफ डू प्लेसी ज़िम्बाब्वे के खिलाफ इस टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं। डू प्लेसी की चोट और उनकी फिटनेस को लेकर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ( सीएसए ) उन्हें इस मैच में आराम करने की सलाह दे सकता है। फाफ डू प्लेसी को इस साल अक्टूबर में हुए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कमर पर चोट लगी थी और उन्हें 6 हफ्तों के लिए आराम का बोला गया था और साथ ही डू प्लेसी ने उसी दौरान अपने कंधे की सर्जरी भी करवाई थी। इसलिए उन्होंने हाल ही में खेली गई रैम स्लैम टी20 प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था। इसके चलते उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच में भी सीएसए इनविटेशन XI के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर और डॉक्टर की भूमिका निभाने वाले मोहम्मद मूसाजी ने एक निजी स्पोर्ट्स वेबसाईट से डू प्लेसी के खेलने को लेकर कहा कि डू प्लेसी अभी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं लेकिन ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में उनके खेलने को लेकर अभी फैसला नहीं लिया जा सकता। अगर हमें लगेगा कि वह पूरी तरह से ठीक है, तो हम उन्हें टीम में जरुर रखेंगे अन्यथा उन्हें एक हफ्ते का आराम और दिया जायेगा, क्योंकि आगामी 3 महिने उनका टीम में बना रहना जरुरी होगा। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय टीम के खिलाफ 5 जनवरी से 3 टेस्ट मैच के सीरीज खेलेगा। उसके बाद 6 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शिरकत करेगा। इसलिए दक्षिण अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में आराम देकर भारत के खिलाफ पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर उतार सकती है। दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच चार दिवसीय टेस्ट मैच 26 दिसंबर से होगा।