दक्षिण अफ्रीका के टी20 और टेस्ट के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने अपने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के संकेत दिए हैं। डू प्लेसी ने आने वाले 2019 वर्ल्ड कप के बाद खेल को अलविदा और 2 साल तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बने रहने को लेकर भी कहा है। जीक्यू मैगज़ीन के मई महीने के एडिशन में दिए इंटरव्यू के मुताबिक डू प्लेसी ने कहा कि 2019 वर्ल्ड कप के बाद मेरे साथ साथ कई सीनियर ख़िलाड़ी भी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। मैं 2019 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेलता रहूँगा लेकिन उसके बाद मैं अपने करियर पर विराम लगा सकता हूँ। डू प्लेसी ने अपने साथी खिलाडियों में से किसी नाम न लेते हुए कहा कि मेरे साथी ख़िलाड़ी भी यही मन बना चुके हैं कि वह भी 2019 के वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। डू प्लेसी के साथी खिलाडियों में डीविलियर्स का नाम सबसे पहले आता है। एबीडी दक्षिण अफ्रीका के वनडे क्रिकेट के कप्तान हैं, उनका भी क्रिकेट में यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। डू प्लेसी ने एबीडी की तारीफ़ करते हुए कहा कि डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के लिए 12 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। वह टेस्ट में टीम के लिए बेहतरीन कप्तान रहे हैं। साथ ही वनडे मैचों में अफ़्रीकी टीम उनके नेतृत्व में अच्छा कर रही है। क्रिकेट के नजरिये मैं चाहूँगा कि डीविलियर्स फिर से टेस्ट मैच खेले, जिससे टीम का हौंसला और नए युवा खिलाडियों को उनके नेतृत्व में खेलने का मौका मिले। डीविलियर्स विश्व के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं। वह अभी आराम कर रहे हैं और अपना सारा ध्यान 2019 वर्ल्ड कप पर लगा रहे हैं। मैं उनका सम्मान करता हूँ लेकिन मैं उनके टेस्ट क्रिकेट से अपने आपको दूर रखने के फैसले से सहमत नहीं हूँ। दक्षिण अफ्रीका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेगी, लेकिन टीम का सारा ध्यान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर है। डीविलियर्स की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने जा रही है। एक जून से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होना है।