Faf du Plessis named captain of Namibia : फाफ डू प्लेसी को नामीबिया अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है। युवा खिलाड़ी फाफ डू प्लेसी को वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए नामीबिया अंडर-19 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। दरअसल हम यहां पर जिस फाफ डू प्लेसी की बात कर रहे हैं वो एक अलग खिलाड़ी हैं। जिस फाफ डू प्लेसी को ज्यादातर फैंस जानते हैं वो इस वक्त आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। हालांकि यह फाफ डू प्लेसी अलग हैं। जिस फाफ डू प्लेसी की हम बात कर रहे हैं वो भी दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग ब्रेक बॉलर हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक 17 साल के फाफ डू प्लेसी ने अभी तक नामीबिया 19 टीम के लिए कुल 3 मुकाबले खेले हैं। अब उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। वो केन्या, नाइजीरिया, सियरा लियोन, तंजानिया और युगांडा जैसी टीमों के खिलाफ डिवीजन 1 क्वालीफायर में खेलते हुए नजर आएंगे। इस क्वालीफायर टूर्नामेंट में नामीबिया की टीम अपना पहला मुकाबला 28 मार्च को नाइजीरिया के खिलाफ खेलेगी। इस राउंड के मैच लागोस, नाइजीरिया में खेले जाएंगे।
नामीबिया की टीम अपने दूसरे मुकाबले में सियर लियोन से भिड़ेगी। यह मैच यूनिवर्सिटी ऑफ लागोस क्रिकेट ओवल में खेला जाएगा। इस राउंड का जो भी विनर होगा वो 2026 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में अफ्रीका उपमहाद्वीप को प्रतिनिधित्व करेगा। नामीबिया की टीम में इसके अलावा भी और कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन साल 2026 में जिम्बाब्वे और नामीबिया में किया जाएगा। अगर अफ्रीका ग्रुप को जीतकर नामीबिया क्वालीफाई करती है तो फिर वो संयुक्त मेजबान होंगे। जिम्बाब्वे मेजबान होने की वजह से टूर्नामेंट के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई कर चुकी है। जबकि नामीबिया को क्वालीफायर टूर्नामेंट खेलने के लिए कहा गया है। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और इस बार भी वो टाइटल जीतने के लिए प्रबल दावेदार लग रहे हैं।
अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए नामीबिया की टीम इस प्रकार है
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), आड्रियान कोएट्जे, बेन ब्रासेल, डेन ब्रासेल, एरिक लिंटवेल्ट, हेनरी ग्रान्ट, जैंको इंगेलब्रेट, जूनियन तानायंडा, लियाम बेसन, लूका मीकीलो, मैक्स हेंगो, रोवान वैन वूरेन, टियान वैन डर मर्वे और वाल्डो स्मिथ।