फाफ डू प्लेसी चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डू प्लेसी चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में 91 रनों की पारी के दौरान डू प्लेसी चोटिल हो गए और रिटायर्ड हर्ट होकर उन्हें मैदान से वापस जाना पड़ा। उनकी चोट इतनी गहरी थी कि दो लोगों के सहारे उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसी वजह से वो अपना शतक भी नहीं पूरा कर पाए, हालांकि उन्हे मैन ऑफ द् मैच चुना गया। डू प्लेसी के बाहर होने के बाद टी20 श्रृंखला में अब दक्षिण अफ्रीका की टीम की कप्तान जेपी डुमिनी करेंगे। डू प्लेसी अब अपने घर केप टाउन में अपना इलाज कराएंगे। हालांकि डू प्लेसी के चोटिल होने से दक्षिण अफ्रीका टीम के ऊपर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के बाद उन्हे काफी दिन तक कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेलना है। हालांकि इससे पहले नवंबर में टी20 ग्लोबल लीग का आयोजन होना था लेकिन आर्थिक कारणों से उसका आयोजन भी अब एक साल के लिए टल गया है। इसकी जगह पर दक्षिण अफ्रीका अपने फ्रेंजाइजी टीमों के बीच एक टी20 प्रतियोगिता करा सकती है। उम्मीद है तब तक डू प्लेसी फिट हो जाएंगे। देखा जाए तो दक्षिण अफ्रीका की टीम लंबे समय से चोटों से जूझ रही है। टीम के कई बड़े खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर हैं। डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, वेन पर्नेल, क्रिस मॉरिस, वर्नेन फिलेंडर, लुंगी नगिदी, डुआने ओलिविर। इसके अलावा तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी काफी समय से चोट की वजह से बाहर हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम उम्मीद करेगी कि भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले उसके सभी प्रमुख खिलाड़ी चोट से उबर कर टीम में वापसी करें। एकदिवसीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका की टीम बांग्लादेश को 3-0 से बुरी तरह हरा चुकी है और इसके बाद टी20 श्रृंखला में भी वो यही प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे।