भारत के लिए एक वनडे मैच खेल चुके खिलाड़ी ने लिया संन्यास, 21 साल साल पहले रणजी ट्रॉफी में किया था डेब्यू

फैज फजल ने भारत के लिए एक वनडे मैच खेला था
फैज फजल ने भारत के लिए एक वनडे मैच खेला था

अपनी कप्तानी में विदर्भ को साल 2018 का रणजी टाइटल जितवाने वाले दिग्गज बल्लेबाज फैज फजल (Faiz Fazal) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने एक बयान जारी कर अपने संन्यास के फैसले की जानकारी दी। फैज फजल ने कहा कि विदर्भ के लिए खेलना उनके लिए काफी सम्मान की बात थी और प्रोफेशनल क्रिकेट से इतर अब वो नए मौके की तलाश में रहेंगे।

फैज फजल ने 2003 में विदर्भ के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में 151 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उसके बाद से वो लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते रहे। अभी तक फैज ने रणजी ट्रॉफी में 9,183 रन बनाए हैं। जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 3641 और टी20 में 1273 रन दर्ज हैं।

संन्यास का फैसला लेना आसान नहीं था - फैज फजल

उन्होंने हरियाणा के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला। फैज फजल ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा,

विदर्भ क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात रही है। पिछले कई सालों के दौरान जो अनुभव मुझे यहां मिला और जिस तरह की यादें मैंने यहां पर बनाई हैं, उसके लिए मैं आभारी हूं। अब मैं अपने प्रोफेशनल क्रिकेट से इतर नए मौके की तलाश में रहुंगा। संन्यास का फैसला लेना मेरे लिए आसान नहीं था लेकिन मैं कॉन्फिडेंट हूं कि मेरे पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए यही सही है।

आपको बता दें कि जून 2016 में जिम्बॉब्वे दौरे के फैज फजल का चयन इंडियन टीम में भी हुआ था। उस टूर पर उन्होंने एक मैच खेला था और नाबाद 55 रन बनाए थे। वो भारत के ऐसे क्रिकेटर बने थे जिन्होंने 30 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया। 2004 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी उनको टीम में शामिल किया गया था, लेकिन चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now