पाकिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत को एकतरफा अंदाज में हराया था। पाकिस्तान के ओपनर फखर ज़मान ने बताया कि कैसे भारतीय क्रिकेटरों से उन्हें स्लेजिंग झेलना पड़ी, जिसमें सबसे ज्यादा स्लेजिंग विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने की। फर्स्ट पोस्ट से बातचीत करते हुए 27 वर्षीय ज़मान ने वो सब बताया जो बल्लेबाजी करते समय उन्हें कहा गया। फखर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में कहा, 'जब मैं और अजहर अली क्रीज पर थे तब बहुत बातचीत हुई। विराट लगातार बोल रहे थे, 'अरे एक विकेट निकल जाएगा तो ये सरे आउट हो जाएंगे। बस एक निकालो जल्दी।' इसके बाद बुमराह के बारे में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'बुमराह मुझे कैच आउट करा चुके थे, लेकिन वो नो बॉल थी। इसलिए वो भी बहुत बोल रहे थे। एक बार उन्होंने कहा, 'थोड़ा सामने भी रन बना ले। कब तक ऐसे खेलेगा?' फखर ने आगे कहा, 'इमानदारी से कहूं तो भारतीय खिलाड़ियों ने सीमा नहीं लांघी। ये पूरी स्लेजिंग क्रिकेट से संबंधित थी, जो कि अच्छा रहा। सभी अपनी टीम को जीतते देखना चाहते हैं और इसे हासिल करने के लिए वो वपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। याद हो कि पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर में बुमराह ने ज़मान को विकेटकीपर के हाथों की शोभा बना दिया था। हालांकि, वे इस विकेट का ज्यादा जश्न नहीं मना सके क्योंकि रीप्ले में पता चला कि बुमराह ने नो बॉल की है। उस समय फखर सिर्फ 3 रन बनाकर खेल रहे थे। फिर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने गियर बदले और 106 गेंदों में 114 रन की मैच विजयी पारी खेली। पाकिस्तान के लिए फखर ज़मान एक खोज के रूप में उभरे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला। आक्रामक बल्लेबाज ने सिर्फ 4 मैचों में 63 की औसत से 252 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। भारत के खिलाफ फाइनल मैच में उनकी मैच विजयी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 180 रन की विशाल जीत दर्ज की थी।