भारत-बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबलों के साथ जुड़े विवादित किस्से

एशिया कप के ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। सुपर-4 में आज भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश से है। वैसे तो बांग्लादेश के मुकाबले भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी है लेकिन बांग्लादेश कभी भी अपसेट कर सकती है और ऐसा वो कई बार कर चुके हैं। फिर चाहे वो 2007 का वर्ल्ड कप हो या फिर एशिया कप में जीत। दोनों टीमों के बीच पिछले कुछ समय से काफी रोमांचक मैच देखने को मिले हैं और इस दौरान कई बार गहरे विवाद भी देखने को मिले हैं। ट्विटर पर फैंस के बीच आपसी मनमुटाव के साथ ही मैदान पर खिलाड़ियों और फैंस के बीच भी गहमा-गहमी देखने को मिली है। भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच ऐसे ही विवादित किस्सों पर एक नज़र डालते हैं - 1. अंतर्राष्ट्रीय साजिश - विश्वकप 2015 यह घटना 2015 विश्व कप क्वार्टरफाइनल की है जहां भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच संतुलित मुकाबला चल रहा था। तभी 90 रन बनाकर खेल रहे रोहित शर्मा एक शॉर्ट-पिच गेंद पर कैच आउट हो गए। अंपायर इयान गोल्ड ने कमर के ऊपर की गेंद को नो बॉल करार दे दिया, लेकिन बांग्लादेशी फील्डरों ने विरोध जताया। टीवी रीप्ले में दिखा कि यह एक कड़ा फैसला था। इसके बाद रोहित ने अपने स्कोर में 47 रन का इजाफा किया और टीम का स्कोर 300 रन के पार हो गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के प्रमुख बल्लेबाज महमुदुल्लाह को आउट दिया गया जबकि ऐसा प्रतीत हुआ कि कैच लेते समय शिखर धवन का पैर सीमा रेखा पर लग गया था। बांग्लादेश के फैंस अपना आपा खो बैठे। ढाका यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने विरोध मार्च निकाला और इसे अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र करार दिया। बांग्लादेश के आईसीसी अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया और कहा कि भारत ने खेल पर अपना प्रभाव जमा रखा है। यही नहीं बांग्लादेश के प्रधानमंत्री तक ने कहा कि अंपायर की चूक से उनकी टीम को नुकसान हुआ। 2. धोनी - रहमान के बीच छिड़ी जंग विश्व कप की घटना का रोष फैंस के बीच अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि एक और विवाद ने क्रिकेट फैंस की यादों को फिर से ताजा कर दिया। भारत और बांग्लादेश की टीम मीरपुर में पहला वन-डे खेल रही थी। टीम इंडिया 300 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। एक समय टीम इंडिया के चार विकेट 120 रन के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद क्रीज़ पर आए महेंद्र सिंह धोनी मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर मिड ऑफ की दिशा में हल्के हाथों से शॉट खेलकर रन के लिए दौड़ पड़े। एक रन लेने के लिए दौड़ते समय उनके रास्ते में मुस्ताफिजुर रहमान आ गए और धोनी ने गुस्से में उन्हें कोहनी मारकर मैदान पर गिरा दिया। दरअसल, मुस्ताफिजुर रहमान पर धोनी को गुस्सा इसलिए भी आया था क्योंकि पहले भी एक घटना घटी थी जब अपने फॉलोथ्रू में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा के रन में बाधा पैदा की थी। बहरहाल धोनी ने जब तेज गेंदबाज को मैदान पर गिराया तो वह गिर गए और दुर्भाग्यवश उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। खैर धोनी भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और अगले ही ओवर में विकेट गंवा बैठे। 3. बांग्लादेशी मीडिया ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ किया भद्दा मजाक 2016 में बांग्लादेशी मीडिया ने एक अनोखा विज्ञापन बनाकर भारतीय दर्शकों को गुस्सा कर दिया। 2016 में जब बांग्लादेश ने तीन मैचों की वन-डे सीरीज में टीम इंडिया को मात दी तो बांग्लादेश के एक अखबार ने दिखाया कि भारतीय खिलाड़ियों का आधा सिर शेव किया हुआ है और मुस्तफिजुर रहमान के हाथों में कटर है। बता दें कि इस सीरीज में रहमान ने शानदार प्रदर्शन किया था। 4. धोनी को लेकर आपत्तिजनक तस्वीर इसके अलावा एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिस पर भारतीय फैंस बहुत आहत हुए। इस तस्वीर में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के हाथों में धोनी का कटा हुआ चेहरा दिखाया गया। इन्हीं सब कारणों से बांग्लादेश सांकेतिक रूप से अब टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन बन चुका है। 5. सहवाग के बयान से आहत हुए बांग्लादेशी फैंस 2010 में चिटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट से पूर्व सहवाग ने बांग्लादेश का मजाक बनाते हुए उन्हें आम टीम करार दिया था। सहवाग ने कहा था 'बांग्लादेश भले ही वन-डे की अच्छी टीम हो, लेकिन वह बेहतर टेस्ट टीम नहीं है। वो मैच में 20 विकेट नहीं निकाल सकते।' सहवाग के यह शब्द भले ही उस समय के हिसाब से सटीक बैठते हों, लेकिन विरोधी टीम को सहन नहीं हुआ। सहवाग के इस बयान ने बांग्लादेश के फैंस को निराश किया और खिलाड़ियों को गुस्से से भर दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications