कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के मशहूर स्टेटमेंट: क्या कहना चाहते थे और क्या समझा गया?

169653492-1476721317-800
Ad
#इरफान पठान को मीडिया के माध्यम से
धोनी ने क्या कहा-

मैं तुम पर शक नहीं कर रहा हूं, पर तुम्हारे बारे में ऐसी धारणा बनती जा रही है कि तु IPL में फिट हो जाते हो और रणजी मैचों में अनफिट | अगर तुम फिट हो गए, तो इंग्लैंड में मुझे तुम्हारी जरूरत है, लेकिन उससे पहले तुम्हे फर्स्ट-क्लास मैच खेलने होंगे | उनका वास्तव में क्या कहने का मतलब था- चारू शर्मा की बजाय इरफान शिबानी डांडेकर को ज्यादा तरजीह देते हैं | उन्होंने सचमुच क्या नहीं कहा- किसको फर्क पड़ता है, अश्विन मैच में हमारे लिए सभी विकेट निकालेगा | #फॉर्म के ऊपर टिप्पणी धोनी ने क्या कहा- फॉर्म को किसी ने नहीं देखा है | ये एक बस दिमाग का खेल है, जहां आप बहुत आत्मविश्वास से लबरेज होते हैं, आप पॉजिटिव सोंचते हैं और जो कुछ भी सोंचते हैं लगता है कि उसे आप पा सकते हैं | ये बस इस पर है कि आप दिमाग को कैसे समझाते हैं | उनका वास्तव में क्या कहने का मतलब था- रोहित शर्मा बहुत ही कॉन्फिडेंट और पॉजिटिव हैं, जो कुछ भी वो करते हैं | उन्होंने सचमुच क्या नहीं कहा- क्रिकेट के बाद ह्यमन सॉइकोलॉजी में मैं करियर बना सकता हूं | #दर्शकों के बहुत ज्यादा रिएक्शन पर धोनी ने क्या कहा- घर पे मेरे पास तीन कुत्ते हैं, जब भी मैं कोई सीरीज जीतता हूं या हारता हूं वो मेरे साथ एक ही तरह से व्यवहार करते हैं | उनका वास्तव में क्या कहने का मतलब था- न्यूज में बहुत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना | उन्होंने सचमुच क्या नहीं कहा- मेरे कुत्ते टीवी पर फुटबाल देखना ज्यादा पसंद करते हैं | #इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भारत के क्लीन स्वीप होने पर धोनी ने क्या कहा- अगर आप मर गए तो मर गए, आप ये नहीं देखते कि मरने के लिए कौन सा तरीका ज्यादा सही है | उनका वास्तव में क्या कहने का मतलब था- फालतू के सवाल ना पूंछे जाएं, मैं संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं | उन्होंने सचमुच क्या नहीं कहा- किस तरह से सबसे अच्छे तरीके से बाल को कलर किया जा सकता है |

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications