क्रिकेट में अलग-अलग समय पर अलग-अलग खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है। अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान कुछ खिलाड़ी इतना कुछ छोड़ कर गए हैं जिससे क्रिकेट की आने वाली पीढ़ियों को जरूर फायदा पहुंचेगा। इन खिलाड़ियों का अपने रिकॉर्ड, अपनी कला में माहिर होना ही इन्हें महान बनाती है। इन महान खिलाड़ियों को इनके अलग-अलग बल्लेबाजी के अंदाज़ या कोई खास शॉट से इनके प्रशंसकों के बीच पहचाना जाता है। जैसे सौरव गांगुली को लोग ऑफ ड्राइव के लिए जानते हैं तो वहीं कवर ड्राइव का नाम सुनते ही वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का नाम जेहन में आता है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट पुल शॉट खेलने के लिए मशहूर रहे तो वहीं सहवाग के अपर कट की वाह-वाही पूरे क्रिकेट जगत में होती है। सचिन तेंदुलकर का स्ट्रेट ड्राइव और वॉर्नर का छक्के के लिए अपने बल्ले की पोजिशन बदलना दर्शकों में अलग किस्म का रोमांच पैदा करता है। पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान का सिर के ऊपर से गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाना भला किसे नहीं याद होगा। विवियन रिचर्ड्स मिड विकेट फ्लिक तो केविन पीटरसन स्विच हिट के लिए जाने जाते हैं। देश की धड़कन महेंद्र सिंह धोनी का विश्व कप में हेलीकॉप्टर शॉट खेलकर जीत दिलाना कोई कैसे भूल सकता है।