Fan Asks Rohit Sharma To take Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा लगातार 2 टेस्ट मैच में नाकाम रहने के बाद अब मेलबर्न में भी फ्लॉप साबित हुए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में हिटमैन एक बार फिर से फ्लॉप रहे और सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने।
मेलबर्न टेस्ट में भी नाकाम हुए रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर जारी है और वो मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में पैट कमिंस की गेंद पर स्कॉट बोलेंड को कैच थमाकर सिर्फ 5 गेंद का सामना कर सके। पर्थ टेस्ट से दूर रहे हिटमैन एडिलेड और ब्रिस्बेन टेस्ट की नाकामी को पीछे नहीं छोड़ सके और यहां भी नाकाम रहे।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी शुरू की। जहां रोहित शर्मा एक बार फिर अपने पसंदीदा स्थान ओपनिंग करने पहुंचे। इस बार कप्तान से ओपनिंग में वापसी करने पर काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने एक बार फिर से फैंस का दिल तोड़ दिया। अब 37 साल के रोहित शर्मा के टेस्ट में स्थान को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। जिसके बाद अब हर किसी के मन में एक सवाल आ रहा है कि क्या अब रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास का फैसला कर लेंगे।
जिस तरह से ये दिग्गज बल्लेबाज एक के बाद एक लगातार पारियों में नाकाम साबित हो रहा है, उससे तो रिटायरमेंट जैसी बातें उठना लाजिमी भी है। जहां उनके इस मौजूदा टेस्ट सीरीज की बात करें तो वो 4 पारियों में सिर्फ 22 रन बना सके हैं। इतना ही नहीं उनका ये खराब दौर पिछले कुछ महीनों से लगातार जारी है। वो इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई टेस्ट सीरीज में भी खराब दौर से गुजरे हैं।
जहां उन्होंने 3 टेस्ट मैच की 6 पारियों में सिर्फ 91 रन बनाए थे। उससे पहले रोहित बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में 2 टेस्ट में 4 पारियों में 42 रन ही बना सके थे। इन आंकड़ों को देखते हुए तो अब उनके संन्यास की बातें उठ रही हैं। जिसके बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा इसी सीरीज के बाद रिटायरमेंट का फैसला करते हैं या फिर अपने करियर को आगे बढ़ाने की सोचेंगे।
सोशल मीडिया पर उठी रोहित शर्मा के संन्यास की मांग
उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद हिटमैन को सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल किया जा रहा है, जहां फैंस उन्हें रिटारटमेंट लेने की सलाह देने लगे हैं।