Fan comment on Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma relationship: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ हमेशा ही चर्चा में रहती है। युजवेंद्र चहल की शादीशुदा लाइफ में जो भी हो रहा है वह किसी से छिपा नहीं है, क्योंकि युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया पर अपनी हर एक एक्टिविटी को शेयर करती हैं। धनश्री वर्मा छोटी से छोटी चीजों को भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं लेकिन युजवेंद्र चहल से जुड़ी कोई भी तस्वीर या कोई पोस्ट शेयर करने से कतराती हैं।
जिसकी वजह से धनश्री वर्मा को सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है और युजी के फैंस धनश्री की क्लास भी लगा चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ युजवेंद्र भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर धनश्री वर्मा के लिए स्टोरी और पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं। इसी बीच युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है जिस पर एक फैन ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते से जुड़ी बात कही है।
फैन ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते पर कही बड़ी बात
युजवेंद्र चहल ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अलग- अलग तरह से पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं युजी ने अपनी पोस्ट के कैप्शन पर खास शब्दों में लिखा Your negativity is my fuel।। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई युजी के लुक की तारीफ कर रहा है तो कोई युजी के खेल की तारीफ कर रहा है।
वहीं इस पोस्ट पर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते का भी जिक्र किया गया है। एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि एक और तलाक आने वाला है। वहीं अन्य फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि युजी भाई की इंस्टा स्टोरी और ये कैप्शन कुछ कहना चाह रहे हैं शायद।