इंग्लैंड ने शुक्रवार को खेले गए पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 211 रन से हार का स्वाद चखाया। इंग्लैंड की विदेशों में खेले गए पिछले 13 मैचों में ये पहली जीत है। इंग्लैंड को काफी लंबे समय बाद विदेशी सरजमीं पर यह जीत हासिल हुई है। यह मैच जैसे ही खत्म हुआ और खिलाड़ी एक दूसरे को बधाई दे रहे थे, तभी एक अजीब स्थिति आ गई। एक दर्शक बीच मैदान में पिच तक पहुंच गया, मगर गौर करने वाली बात ये है कि यह और फैंस की तरह सेल्फी खींचने या खिलाड़ी से मिलने मैदान में नहीं पहुंचा था।मैच में जैसे ही श्रीलंका का आखिरी विकेट रंगना हेराथ के रूप में गिरा, इंग्लैंड के खिलाड़ी जीत की खुशी मनाने लगे और पिच पर इकट्ठा हो गए। वे अंपायर और श्रीलंका के खिलाड़ियों से औपचारिक तौर पर अभिवादन कर ही रहे थे कि पिच पर एक दर्शक आ गया। इस दर्शक ने महज़ शॉर्ट्स ही पहन रखा था। इससे पहले अंपायर सहित खिलाड़ी कुछ भांप पाते, यह दर्शक मैदान पर शॉर्ट्स भी उतारने लगा। हालाकि इतने में उसे पकड़ने के लिए सुरक्षाकर्मी भी वहां पहुंच गए।What’s better the England win or the streaker to finish the Lankans off proper? #SLvENG pic.twitter.com/6MaxXfTGNf— Matt Wynn (@MatthewWynn8) November 9, 2018सुरक्षाकर्मी जब उस दर्शक के पास पहुंचे तब भी वह उनके हाथ नहीं आया। यह पता नहीं चल सका कि वह पूर्ण रूप से नग्न अवस्था में आने की कोशिश कर रहा था या नहीं। जब सुरक्षाकर्मी बीच मैदान पर उसके पास पहुंचे तब जाकर उसने मैदान के बाहर की ओर दौड़ लगाई। इतनी देर में बहुत सारे सुरक्षाकर्मी मैदान पहुंच चुके थे। हालाकि वह दर्शक तब भी उनके हाथ नहीं लगा और सारे सुरक्षाकर्मियों को देते हुए बाउंड्री तक वापस आ गया। बाउंड्री पर पहुंचने पर ही उस पर काबू किया जा सका। इस दर्शक और सुरक्षाकर्मियों की पकड़म पकड़ाई का बाकी दर्शकों ने भी खूब आनंद लिया।यह इस तरह की पहली घटना नहीं पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं जिससे सुरक्षा व्यवस्था के आयोजकों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।जरा हटके' सेक्शन की खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें