Sara Tendulkar instagram post fan comment: क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया की पॉपुलर पर्सनैलिटी में से एक हैं। क्रिकेट से संंन्यास लेने के बाद भी सचिन तेंदुलकर की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। अपने पिता की तरह सारा तेंदुलकर भी लोकप्रियता के मामले में किसी से कम नही हैं। सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने जीवन से जुड़ी चीजे भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।सारा तेंदुलकर ने 27 साल की उम्र में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सारा के फैंस हैं। सिर्फ लोकप्रियता ही नहीं सारा कमाई के मामले में भी बॉलीवुड किड्स को कड़ी टक्कर देती हैं। इसी कड़ी में सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर ने सारा को खास सुझाव दिया है। आपको बताते हैं क्या है वह कमेंट।।सारा ने शेयर की इंस्टग्राम पोस्टसारा तेंदुलकर ने शुक्रवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बैंग्लस, मेकअप और अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में अपनी तस्वीरों से जुड़ी इमोजी बनाई है। कुछ समय पहले शेयर की गई तस्वीर पर हजारों कमेंट्स और लाइक्स आ चुके हैं। सारा की इस पोस्ट पर किसी ने सारा की सुंदरता की तारीफ की है तो किसी ने सारा की ड्रेस की तारीफ की है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं सारा की पोस्ट पर एक मजेदार कमेंट देखने को मिला। सारा की पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा की 'दुकान खोल लो एक।' दरअसल सारा ने अपनी पोस्ट में ढेरों बैंग्लस की तस्वीर शेयर की है, जो किसी दुकान से कम नहीं लग रही है। शायद फैन का इशारा उसी तरफ है।सारा तेंदुलकर की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/saratendulkar)वहीं सारा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो यह बात खुले तौर पर अभी तक सामने नहीं आई है कि सारा तेंदुलकर किसे डेट कर रही हैं। हालांकि सारा का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जरुर जोड़ा जाता है। लेकिन इस पर कुछ स्पष्ट नहीं हैं, तो ऐसे में यह अफवाह मात्र है।