Shresta Iyer instagram post fans comment: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से हो गया है। जहां एक तरह बॉर्डर गास्कर ट्राफी खेली जा रही है, वहीं दूसरी तरफ भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेली जा रही है। जहां भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने मिल रहा है। ऐसे में अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर ने धमाल मचा दिया है। श्रेयस अय्यर ने शनिवार को सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। दरअसल, श्रेयस अय्यर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन को देखकर लग रहा है, जैसे वह मैदान पर धमाल मचाने के लिए खुद को तैयार कर रहे थे।जहां श्रेयस अय्यर मैदान पर धमाल मचा रहे हैं, वही उनकी बहन श्रेष्ठा अय्यर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। श्रेष्ठा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट जरुर करती हैं। श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा को सोशल मीडिया पर धमकी मिली है, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।एक यूजर ने श्रेष्ठा अय्यर को दी धमकीश्रेष्ठा अय्यर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, फैंस भी उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं। श्रेष्ठा की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। श्रेष्ठा अय्यर ने शनिवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ रील बनाती हुई नजर आ रही हैं। वहीं श्रेष्ठा ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा भी है कि Reel with bestie after a long time! (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)। View this post on Instagram Instagram Postफैंस ने किए कमेंटफैंस श्रेष्ठा की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैंं, वही एक फैन ने इस पोस्ट पर धमकी भरे अंदाज में मजेदार कमेंट कर लिखा कि मैं अय्यर भाई को बता दूंगा आप क्या कर रहे हो (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)। वहीं एक अन्य ने लिखा कि हानिकारक है अय्यर के लिए।श्रेष्ठा अय्यर की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/shresta002)श्रेष्ठा अय्यर पेशे से कोरियोग्राफर है, जिसके चलते उनके डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलते हैं। अय्यर का पूरा परिवार मुंबई में रहता है, लेकिन उनका परिवार मूलतः केरल से हैं। श्रेष्ठा अपने भाई के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।