Fan Watch IPL Match During PSL game: इंडियन प्रीमियर लीग मौजूदा समय में विश्व की सबसे सफल और कामयाब टी20 लीग है। पाकिस्तान जैसे कई देशों ने इसे देखकर ही अपने यहां टी20 लीग का आयोजन करवाना शुरू किया। पाकिस्तान में पीएसएल का आयोजन होता है। पाकिस्तानी फैंस और वहां के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि IPL लोकप्रियता के मामले में PSL से पीछे है। हालांकि, सभी जानते हैं कि इसमें एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है। इसी बीच एक बार फिर से PSL की किरकिरी हो गई है। दरअसल, एक फैन को PSL गेम के दौरान मोबाइल पर आईपीएल मैच का लुत्फ उठाते हुए देखा गया।
PSL गेम के दौरान IPL मैच एन्जॉय करता दिखा फैन
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। इसमें दिख रहा है कि एक फैन स्टेडियम में बैठकर अपने मोबाइल पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम की बल्लेबाजी देख रहा है और स्टेडियम में PSL का मुकालबा खेला जा रहा है। इस वीडियो ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच दो टी20 लीगों के बीच तुलना को बढ़ावा देने का काम किया है।
आप भी देखने ये वीडियो:
गौरतलब हो कि हाल ही में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर क्रिकेट की गुणवत्ता में सुधार होता है तो पीएसएल के दर्शकों की संख्या में भारी वृद्धि होगी और फैंस पाकिस्तान के टी-20 टूर्नामेंट के लिए आईपीएल को छोड़ने में संकोच नहीं करेंगे।
वहीं, इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स जो मौजूदा समय में PSL का हिस्सा हैं, उनसे जब पीएसएल और आईपीएल की तुलना करने को कहा गया तो उन्होंनेआईपीएल को टी20 क्रिकेट में 'प्रमुख प्रतियोगिता' घोषित किया।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, लाहौर कलंदर्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने स्पष्ट रूप से कहा, "आप चाहते हैं कि मैं कुछ अटपटा कहूं? दुनिया में प्रीमियर प्रतियोगिता के रूप में आईपीएल से आगे देखना मुश्किल है। यह बहुत स्पष्ट है, हर दूसरा टूर्नामेंट आईपीएल से पीछे है। इंग्लैंड में (टी 20 ब्लास्ट और द हंड्रेड), हम पीएसएल के समान ही करने की कोशिश कर रहे हैं, जो दुनिया की दूसरी सबसे अच्छी प्रतियोगिता है।